राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी का निधन, CM गहलोत ने व्यक्त की संवेदनाएं

स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी (Freedom fighter Rameshwar Chaudhary) का निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. रामेश्वर चौधरी ने 10 साल तक भूमिगत रहकर स्वतंत्रता आंदोलन को चलाया था.

Freedom fighter Rameshwar Chaudhary, Jhunjhunu hindi news
स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी का निधन

By

Published : Jan 7, 2022, 3:16 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 5:32 PM IST

झुंझुनू.जिले के स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी का शुक्रवार को निधन हो गया (Rameshwar Chaudhary death). उनके पैतृक गांव नवलगढ़ बाय में राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी.

इस दौरान झुंझुनू कलेक्टर यूडी खान एसपी प्रदीप शर्मा सहित जिले के जनप्रतिनिधियों ने पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. अंतिम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए (Freedom fighter Rameshwar Chaudhary funeral in Jhunjhunu).

स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी के पौत्र

स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया. उन्होंने संघर्ष करते हुए लोगों को आजादी दिलवाई. चौधरी ने 10 साल तक अपना घर-परिवार छोड़ कर भूमिगत रह कर आंदोलन चलाया. क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया. महात्मा गांधी के मार्गदर्शन में अहिंसा को परम धर्म माना. चौधरी ने समय-समय पर चिकित्सा और नशा मुक्ति शिविर लगाए. चौधरी को आजादी के बाद कई सम्मान भी मिले.

रामेश्वर चौधरी के अंतिम संस्कार में झुंझुनू जिला कलेक्टर मौजूद

यह भी पढ़ें.सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई. वर्तमान में स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर चौधरी की पुत्र वधु तारा देवी पूनिया ग्राम बाय की सरपंच है. इस दौरान कलेक्टर यूडी खान ने कहा कि इनके त्याग बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

सीएम गहलोत ने व्यक्त की संवेदनाएं

सीएम गहलोत का ट्वीट

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया (CM Gehlot tweet on Rameshwar Chaudhary). सीएम ने लिखा किबाय गांव, नवलगढ़ (झुंझुनू) निवासी स्वतंत्रता सेनानी श्री रामेश्वर चौधरी के निधन पर मेरी संवेदनाएं. देश के स्वाधीनता आन्दोलन में उनका योगदान सदैव याद किया जाएगा. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है.

पायलट ने भी दुख जताया

पायलट ने व्यक्त की संवेदनाएं

सचिन पायलट ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले के बाय निवासी स्वतंत्रता सेनानी श्री रामेश्वर चौधरी जी के निधन पर मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता (Sachin Pilot on Jhunjhunu Freedom fighter) हूं. स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को इस दुखद घड़ी में संबल प्रदान करें.

राजे ने किया ट्वीट

राजे का ट्वीट

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नवलगढ़ (झुंझुनूं) निवासी स्वतंत्रता सेनानी श्री रामेश्वर चौधरी जी के निधन का समाचार पाकर दुःख हुआ. देश के आजादी आंदोलन में दिए गए आपके योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को सम्बल प्रदान करने की कामना करती हूं.

Last Updated : Jan 7, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details