झुंझुनू. जिले के चिड़ावा कस्बे में पुरानी तहसील रोड-मुख्य सड़क मार्ग में बने अनुराग कॉम्पलेक्स से चोरी की घटना का मामला सामने आया है. असल में कॉम्पलेक्स के अन्दर उज्जवल ज्वैलर्स नाम की एक दुकान है जहां इस चोरी को अंजाम दिया गया. शुक्रवार को उज्जवल ज्वैलर्स में चार महिलाओं ने दस हजार रुपए के जेवरात चोरी किए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. हैरत की बात यह है कि चिड़ावा थाना में इस चोरी की घटना का मामला अभी तक दर्ज नहीं किया गया है.
झुंझुनूः दुकान से 10 हजार की ज्वेलरी पार कर गईं 4 महिलाए...वारदात CCTV में कैद
झुंझुनू जिले में अनुराग कॉम्पलेक्स में स्थित उज्जवल ज्वैलर्स की दुकान में चार महिलाओं ने दस हजार रुपए के जेवरात की चोरी की. मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई.
पढें. नागौर के बंशीवाला मंदिर में रात 12 बजे के बाद 251 किलो पंचामृत का बंटेगा प्रसाद
ज्वैलर्स प्रशांत सोनी ने बताया कि 23 अगस्त को करीब साढे़ बारह बजे चार महिलाएं उनकी दुकान में आईं. महिलाओं ने नाक का कांटा दिखाने को कहा. दुकानदार के कांटा दिखाने पर महिलाओं ने एक कांटा खरीदा. उसके बाद महिलाओं ने पैर की पाजेब दिखाने को कहा. बस महिलओं ने दुकानदार के साथ यहीं पर गेम खेल दिया. असल में जब दुकानदार महिलाओं को पाजेब दिखा रहा था तभी दुकानदार का ध्यान थोड़ा हटा. ध्यान हटते ही महिलाओं ने पाजेब को पार कर दिया. दुकानदार ने बताया कि दो नाक के कांटे और दो से तीन पाजेब चोरी हुए हैं. दुकानदार ने चोरी हूए सामान की कीमत दस हजार रूपए बताई है.