राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः चिड़ावा के गांव किशनपुरा में दो पक्षों में मारपीट, 11 लोग घायल - Jhunjhunu village Kishanpura fight

झुंझुनू के चिड़ावा में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें करीब 11 लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

झुंझुनू गांव किशनपुरा मारपीट,Jhunjhunu village Kishanpura fight

By

Published : Oct 29, 2019, 10:28 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू).जिल के सुल्ताना ग्राम पंचायत के गांव किशनपुरा में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें 11 लोग घायल हो गए. जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दोनों पक्षों की ओर से चिड़ावा पुलिस को मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

गांव किशनपुरा में दो पक्षों में मारपीट का मामला

बता दें कि मंगलवार को शीला पत्नी सुभाष चंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आवारा पशुओं को उनके खेत में छोड़ दिया जाता है. इसी बात को लेकर जब उनके द्वारा विरोध किया गया तो अमित पुत्र शिवनाथ सैनी समेत कई लोगों ने उनके साथ मारपीट की.

यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः डूंगरपुर में बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ, ढाई साल में 534 की मौत

वहीं शीला देवी ने रिपोर्ट में बताया कि उनके खेत का रास्ता रतुराम लक्ष्मणराम के खेत से ही होकर गुजरता है और इसी रास्ते पर रोककर मारपीट की. दोनों पक्षों के बीच हुई इस घटना में कुल्हाड़ी, लाठी और पत्थर से हमला किया गया. रिपोर्ट में आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष की ओर से जान से मारने की धमकी भी दी गई है.

वहीं दूसरे पक्ष की सुनीता देवी ने भी मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में 11 लोग घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details