झुंझुनू. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में व्यस्त सरकार को चेतावनी के लिए किसानों की ओर से गांधी चौक से कलेक्ट्रेट तक शनिवार को रैली निकाली गई. इस दौरान उन्होंने कहां कि सरकार यह न सोचे कि जो लोग दिल्ली नहीं पहुंचें वे किसान आंदोलन के समर्थन में नहीं है. उन्होंने कहां कि केवल दिल्ली से अपने नेताओं के करो या मरो के अंतिम कॉल का इंतजार कर रहे हैं और जैसे वे कहेंगे तो यहां से भी दिल्ली पहुंच जाएंगे. बता दें कि इंकलाबी नारे लगाकर गूंजाया आसमान रैली शहर के रोड नंबर, बीडीके अस्पताल, बस स्टैंड के सामने से होकर धरना स्थल पर पहुंची.
इस दौरान रैली में शामिल लोग किसान विरोधी काले कानून रद्द करो, इंकलाब जिंदाबाद, किसान मजदूर एकता जिंदाबाद, न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाओ, भाजपा सरकार होश में आओ, कांर्पोरेट घरानों को छूट, किसानों की लूट बंद करो के नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली में भाजपा सरकार विरोधी नारे लिखि तख्तियां लिए चल रहे थे. वहीं इस रैली में कैप्टन मोहनलाल कैप्टन, गणपत सिंह, एडवोकेट बजरंगलाल, फूलचंद ढेवा, अंसार मुजतर, यूनुस रंगरेज, यूनुस अली भाटी, फूलचंद बुडानिया, पोकर सिंह झाझड़िया, विक्रम दूलड, विमल भनोट, मधु खन्ना समेत अनेक किसान नेता चल रहे थे. वहीं इसके बाद धरना स्थल पर पहुंच कर रैली सभा में बदल गई.
पढ़े.निकाय चुनाव 2021: RLP ने 20 जिलों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, List में देखें कौन-कौन शामिल ?