राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे झुंझुनू के किसान...

देशभर के किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन पिछले 10 दिनों से जारी है. अब इस आंदोलन के समर्थन में झुंझुनू के किसान भी आ गए है. रविवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए कई नेताओं के पुतले फूंके.

किसान आंदोलन के समर्थन में झुंझुनू किसान, Jhunjhunu farmers in support of farmer movement
किसान आंदोलन के समर्थन में झुंझुनू किसान

By

Published : Dec 6, 2020, 4:52 PM IST

झुंझुनू. देशभर के किसानों का दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन चल रहा है. इसके समर्थन में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई संगठन द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में रविवार को कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे राष्ट्रीय आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया.

किसान आंदोलन के समर्थन में झुंझुनू किसान

पढ़ेंःपराली जलाने में 9 किसानों से जुर्माना वसूलने वाला हनुमानगढ़ पहला जिला

इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि केंद्र सरकार किसान, दलित, अल्पसंख्यक और मजदूर विरोधी है. लाठी के दम पर किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है. जिले का किसान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के साथ है. जरूरत पड़ने पर दिल्ली कूच करेंगे. राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 8 दिसंबर के भारत बंद में झुंझनूं जिले के किसान भी भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details