राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू के किसानों को मिला पीएम फसल बीमा का 56 करोड़ 91 लाख रुपये का क्लेम - किसानों को बीमा क्लेम

झुंझुनू जिले के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 56 करोड़ 91 लाख रुपये का बीमा क्लेम मिला है. ये बीमा क्लेम पिछले साल खरीफ की फसल में हुए खराबे का मिला है. ये क्लेम सीधे किसानों के खातों में आने लगा है.

Jhunjhunu Crop Insurance, Farmers Insurance Claim
झुंझुनू के किसानों को मिला पीएम फसल बीमा का 56 करोड़ 91 लाख रुपये का क्लेम

By

Published : Sep 7, 2020, 4:03 PM IST

झुंझुनू. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के किसानों को 56 करोड़ 91 लाख रुपये का फसल बीमा क्लेम मिला है. यह क्लेम पिछले साल की खरीफ फसल में हुए खराबे के आधार पर मिला है. दरअसल सरकार की ओर से किसानों की फसल के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित की गई थी, इसके तहत किसान को अपनी फसल की बीमा कराने पर मौसम जनित हादसों में, कम बरसात से या दुर्घटना होने से फसल नष्ट होने पर, कम पैदावार होने पर किसानों को बीमा कंपनी मुआवजा दिया जाता है.

झुंझुनू के किसानों को मिला पीएम फसल बीमा का 56 करोड़ 91 लाख रुपये का क्लेम

पिछले साल खरीफ में हुए नुकसान की एवज में बीमा कंपनी ने किसानों को 56 करोड़ 91 लाख रुपये का क्लेम मंजूर किया है. यह राशि खाते में आने लगी है. किसानों ने 10.32 करोड़ रुपये का प्रीमियम चुकाया था. पिछले साल खरीफ की फसल के लिए बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को प्रीमियम के लिए 57 करोड़ 11 लाख रुपये की राशि चुकाई थी, इसमें किसानों ने 10 करोड़ 32 लाख रुपये और शेष प्रीमियम राशि सरकार ने वहन की थी. फसल बीमा में केंद्र व राज्य सरकार किसान के हिस्से की 50-50 राशि का प्रीमियम अदा करती है.

पढ़ें-अजमेरः पुखराज की मौत पर भारतीय किसान संघ ने उठाए सवाल, आश्रितों को मुआवजा देने की मांग

झुंझुनू के 68261 किसानों को मिला फसल बीमा का फायदा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में जिले के 1 लाख 76 हजार किसानों ने पिछले साल खरीफ फसल का बीमा कराया था, जिसमें से जिले के 68,261 किसानों को बीमा क्लेम मिला है. इसमें सर्वाधिक मलसीसर तहसील के किसानों को करीब 20 करोड़ रुपये उनके खातों में आ गए हैं. टमकोर के किसानों के 2.35 करोड़ आए हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ मलसीसर तहसील के किसानों को हुआ है. इसकी मुख्य वजह मलसीसर तहसील क्षेत्र ज्यादा बरसात पर निर्भर रहता है. यहां बारानी खेती अधिक होती है. खरीफ 2019 का क्लेम 56 करोड़ 91 लाख रुपए पास हुआ है, यह किसानों के खातों में सीधे जमा होगा. यह क्लेम किसानों के बैंक खातों में आने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details