राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट, DM और SP ने किया हरियाणा बॉर्डर स्थित चेकपोस्ट का निरीक्षण - Corona case in Surajgarh

झुंझुनू में कोरोना एक बार फिर से सिर उठा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन एलर्ट मोड पर है. जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान और एसपी मनीष त्रिपाठी ने शनिवार को हरियाणा बॉर्डर पर स्थापित चेकपोस्टों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

Corona case in Surajgarh,  Jhunjhunu Collector Umaruddin Khan
झुंझुनू कलेक्टर ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 3, 2021, 8:04 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).देश-प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना लौट आया है. आए दिन लगातार कोरोना के नए मरिज मिल रहे है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए झुंझुनू जिला प्रशासन अब और अधिक मुस्तैद हो गया है.

शनिवार को जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने एसपी मनीष त्रिपाठी के साथ हरियाणा सीमा से लगे सूरजगढ़ का दौरा किया. इस दौरान जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने पीपली, पिलोद, पचेरी आदि गांवों में स्थापित की गई बॉर्डर चेकपोस्टों का निरिक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

झुंझुनू कलेक्टर ने किया निरीक्षण

पढ़ें-किसान नेता राकेश टिकैत पर हमला दुखद लेकिन बीजेपी का इस हमले से कोई संबंध नहीं: सांसद बालक नाथ

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों से बॉर्डर पर दिल्ली और हरियाणा की ओर से आने वाले यात्रियों के संबंध में जानकारी ली. चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों और मेडिकल टीम से जानकारी लेने के बाद जिला कलेक्टर ने सरकार की ओर से जारी की गई कोविड गाइडलाइन की पालना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मौके पर मौजूद ब्लॉक सीएमओ डॉ. शैलेश चौरासिया को बाहर से आने वाले लोगों की जांच और उन्हें क्वारेंटाइन के संबंध में निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details