झुंझुनू. जिले में जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने जिला मुख्यालय के राजकीय बीडीके अस्पताल में बने आदर्श कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका लगवाया. इस दौरान कलेक्टर खान ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के तहत चार फरवरी से जिले में राजस्व कार्मिकों के टीकाकरण करने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है.
झुंझुनू कलेक्टर ने लगाया कोरोना टीका राजस्व कार्मिकों के टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सबसे पहले जिला कलेक्टर स्वयं कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर आकर यह टीका लगवाया है और इसके बाद जारी अपील में कहा कि टीका लगवाने के बाद वे पूरी तरह सहज है, उनके शरीर में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. हमारे देश की कोविड वैक्सीन इम्यूनियोसिटी, सैफ्टी और ऐफिकेसी तीनों पैमानों पर खरी उतरती है. इसलिए जिस भी कार्मिक का नाम पंजीकृत हो, वे यह टीका अवश्य लगवाए और टीके के प्रति आमजन में फैली भ्रांति को दूर करे.
पढ़ें-किसानों के बीच पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह...कहा- विश्वयुद्ध से कम नहीं है किसान आंदोलन
राजस्व कार्मिक कलेक्टर खान ने कहा कि जिले में मेडिकल से जुड़े लगभग सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना के टीके लग चुके हैं, जिसमें किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं हुई है. इसलिए अब जिले के सभी राजस्व अधिकारी स्वयं अपनी जिम्मेदारी से कोरोना का टीके लगवाएंगे, ताकि आमजन में टीके को लेकर फैल रहीं भ्रांतियां दूर हो सकें.
तहसील स्तर पर भी रेवन्यू कार्मिकों को लगा टीका
जिला स्तरीय टीकाकरण के समय झुंझुन उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, कोविड टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. दयानंद, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल महलावत, कानूगों संघ जिलाध्यक्ष राजेश अहलुवालिया, सेवानिवृत पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर सहित बीडीके अस्पताल के अन्य चिकित्सकगण एवं कलेक्ट्रेट के कार्मिक उपस्थित रहे.
कोविड टीकाकरण के नोडल अधिकारी डॉ. दयानंद ने बताया कि जिले के बीडीके अस्पताल में स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर पर कलेक्ट्रेट और झुंझुनूं तहसील के रेवन्यू अधिकारी और कर्मचारियों ने सभी तहसील स्तरों पर वहां के संबंधित उपखंड अधिकारी सहित रेवन्यू कार्मिकों ने टीका लगवाया है.
पढ़ें-न डिग्री न ठीक-ठाक औजार...सड़क पर बैठकर किए जा रहे थे ऑपरेशन, अब खा रहे हवालात की हवा
सूरजगढ़ में लोगों ने फ्री बिजली देने की मांग को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन
आमजन का फ्री बिजली पर प्रदर्शन प्रदेश में महंगी बिजली दरों के साथ ही किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री बिजली देने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. शुक्रवार को झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे में युवाओं और किसानों ने फ्री बिजली देने की मांग को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.