झुंझुनू. इंस्पायर अवार्ड मानक योजना देशभर में चलाया जाने वाला एक अनूठा अभियान है. योजना में झुंझुनू जिले ने पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया. झुंझुनू जिले में 4444 आइडियाज अपलोड करवाते हुए पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया. राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा.
जिले के 1665 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिनको 10-10 हजार रुपये मिले. 7 बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ, जिन्हें 25-25 हजार की अतिरिक्त पुरस्कार राशि मिली है. वहीं यदि इस वर्ष की उपलब्धि यह बात की जाए तो 25 अगस्त को झुंझुनू जिले में काम शुरू किया और 1 सितंबर के आंकड़ों में पूरे देश में जिला 16 नंबर पर था. 4 सितंबर को 12वीं और 6 सितंबर को जिला 9वें स्थान पर आ चुका है.
क्या है योजना
युवा बाल मन में अचानक किसी दृश्य या परिस्थिति को देखकर कोई भी वैज्ञानिक सोच पर आधारित नया विचार आता है तो वह उसे किस के सामने प्रस्तावित करें. उसे किस प्रकार मूर्त रूप दिया जाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना की शुरुआत की गई है. पूरे देश भर से कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों में से लगभग 10 लाख नवाचारी व वैज्ञानिक सोच आधारित आइडियाज आमंत्रित किए जाएंगे. उनमें से लगभग एक लाख आइडिया का चयन कर उन विद्यार्थियों को अपने आइडियाज पर आधारित मॉडल बनाने व अन्य गतिविधि के लिए 10-10 हजार की राशि प्रदान की जाएगी.