राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में झुंझुनू जिला देशभर में चौथा स्थान हासिल किया - इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में राजस्थान के झुंझुनू जिले ने देश भर में चौथा स्थान प्राप्त किया है. झुंझुनू जिले से 4444 आइडियाज अपलोड हुए हैं. यहां के 1665 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिनको 10-10 हजार रुपये मिले हैं. साथ ही 7 बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है, जिनको 25-25 हजार रुपये मिले हैं.

Child Scientist Award, Inspire Award Standard Scheme
झुंझुनू जिला बना देश में रोल मॉडल

By

Published : Sep 8, 2020, 7:10 PM IST

झुंझुनू. इंस्पायर अवार्ड मानक योजना देशभर में चलाया जाने वाला एक अनूठा अभियान है. योजना में झुंझुनू जिले ने पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया. झुंझुनू जिले में 4444 आइडियाज अपलोड करवाते हुए पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया. राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा.

झुंझुनू जिला बना देश में रोल मॉडल

जिले के 1665 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जिनको 10-10 हजार रुपये मिले. 7 बाल वैज्ञानिकों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ, जिन्हें 25-25 हजार की अतिरिक्त पुरस्कार राशि मिली है. वहीं यदि इस वर्ष की उपलब्धि यह बात की जाए तो 25 अगस्त को झुंझुनू जिले में काम शुरू किया और 1 सितंबर के आंकड़ों में पूरे देश में जिला 16 नंबर पर था. 4 सितंबर को 12वीं और 6 सितंबर को जिला 9वें स्थान पर आ चुका है.

क्या है योजना

युवा बाल मन में अचानक किसी दृश्य या परिस्थिति को देखकर कोई भी वैज्ञानिक सोच पर आधारित नया विचार आता है तो वह उसे किस के सामने प्रस्तावित करें. उसे किस प्रकार मूर्त रूप दिया जाए, इस बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना की शुरुआत की गई है. पूरे देश भर से कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों में से लगभग 10 लाख नवाचारी व वैज्ञानिक सोच आधारित आइडियाज आमंत्रित किए जाएंगे. उनमें से लगभग एक लाख आइडिया का चयन कर उन विद्यार्थियों को अपने आइडियाज पर आधारित मॉडल बनाने व अन्य गतिविधि के लिए 10-10 हजार की राशि प्रदान की जाएगी.

चयन की प्रक्रिया

इन 10 लाख विद्यार्थियों का चयन होने के बाद उनके मॉडल्स के साथ प्रस्तुतीकरण के लिए जिला स्तरीय प्रदर्शनीयों का आयोजन देश भर में करवाया जाएगा. लगभग 10 प्रतिशत विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया जाता है. राज्य स्तरीय प्रदर्शनीयों के माध्यम से पूरे देश के लगभग 1000 विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाता है.

पढ़ें-राजस्थान राजभवन को देश के लिए मिसाल बनाना चाहते हैंः राज्यपाल कलराज मिश्र

इसके बाद इन विद्यार्थियों को देश के प्रसिद्ध आईआईटी संस्थानों में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में भाग लेने का मौका मिलता है. इन 1000 विद्यार्थियों में से 60 विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया जाता है, जिनको राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के सामने अपने मॉडल प्रदर्शन व विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है. इसके अलावा इनको जापान की यात्रा भी राजकीय खर्च पर करवाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details