राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू जिला और प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार- कलेक्टर

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने इसके बचाव के लिए जरूरी बातों पर चर्चा की. जहां कलेक्टर ने कहा कि लोग बिना वजह बाहर ना, मास्क का उपयोग करते हुए विश्ष सावधानी बरते.

कोरोना को लेकर फिर से झुंझुनू तैयार, Jhunjhunu again ready for Corona
कोरोना को लेकर फिर से झुंझुनू तैयार

By

Published : Apr 18, 2021, 1:24 PM IST

झुंझुनू. राजस्थान में कोरोना लगातार बेकाबू होकर फैल रहा है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.41 लाख के पार पहुंच चुकी है. जिसमें से 2841 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वर्ष के सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं. नए आए केसों की संख्या की बात की जाए तो यह पहले से 4 गुना ज्यादा बढ़ चुकी है.

कोरोना को लेकर फिर से झुंझुनू तैयार

कोरोना की इस भयाभय स्थिति पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री ने बीसीडीपी और कोरोना के संबंध में जो भी व्यापक व्यवस्था की जानी थी. उस संबंध में बैठक करके विचार-विमर्श किए. जहां मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर और प्रशासन के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. जिसमे कोरोना से बचाव के लिए किन जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए, क्या कदम उठाए जाने चाहिए, इस बात पर चर्चा की गई.

पढ़ें-चैंबर्स पर ताले, राजस्थान हाईकोर्ट में वापस वर्चुअल हियरिंग का दौर...

जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि झुंझुनू जिला और प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनका कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी राज्य और केंद्र सरकार के नियम और गाइडलाइन है, उन्हें सख्ती से लागू किया जा रहा है.

कलेक्टर उमरदीन खान ने झुंझुनू में कोरोना की रोकथाम के लिए कुछ जरूरी बिंदुओं को चिन्हित किया है. जिनमें उन्होंने पाया है कि झुंझुनू में लोगों ने मास्क लगाना कम कर दिया है. इसी के संदर्भ में कलेक्टर एसपी और प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने कस्बे का दौरा किया और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया. साथ ही जिनके पास मास्क नहीं थे उन लोगों में मास्क वितरण भी किए.

इसी कड़ी में झुंझुनू के कलेक्टर उमरदीन खान ने 6 इलाकों को माइक्रो कंटेंटमेंट जॉन डिक्लेयर कर दिया गया है और प्रशासन पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को इलाके में स्थिति का जायजा लेने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही चिकित्सा विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि उस इलाके के हर घर में जाकर सर्वे करें और जरूरत पड़ने पर संबंधित व्यक्ति के सैंपल लेकर टेस्ट करें.

जिला कलेक्टर ने मेडिकल डिपार्टमेंट को यह भी आदेश दिया है कि कंटेंटमेंट जोन को पूरी तरह से सैनिटाइजेशन किया जाए और जो कोविड-19 के लिए और मेडिकल के तहत प्रोटोकॉल बनाए गए हैं. उनके अनुसार इलाके में कार्रवाई की जाए.

देशभर में कोरोना से हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. वैक्सीन आने के बाद भी कोरोना का खतरा कम होता नहीं दिख रहा है. स्थिति ऐसी हो सकती है कि फिर से देश को लॉकडाउन में रहना पड़े. फिलहाल सरकार ने दिल्ली समेत सभी राज्यों में सप्ताह के अंत में लॉकडाउन यानी रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.

इसी के मद्देनजर झुंझुनू के जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया है कि राजस्थान समेत झुंझुनू और अन्य राज्यों में बाहर से आने वाली प्राइवेट और रोडवेज की बसों को हिदायत दी गई है कि वे अपने सभी पैसेंजर की पूरी डिटेल, स्थाई पता, मोबाइल नंबर संबंधित अन्य जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे, ताकि कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति राज्य में एंट्री ना कर सके साथ ही सभी बसों को आने और जाने पर पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाए.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत

इसके साथ ही कलेक्टर उमरदीन खान ने लोगों से जनता से अपील की है कि लोग बिना वजह अनावश्यक रूप से अपने घरों के बाहर ना निकले. जरूरत पड़ने पर या काम होने पर ही पूरी सावधानी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाहर निकले. कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से सभी का कर्तव्य बनता है कि लोग अपना और अपनों का ख्याल रखें और कोरोना से सावधानी बरतें. साथ ही जब भी कोई व्यक्ति किसी दूसरे शहर देश या प्रांत से आए तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दे, ताकि उस व्यक्ति की करोना जांच की जा सके और लोगों को कोरोना के खतरे से बचाया जा सके.

डीग में दिखा कोरोना कर्फ्यू का असर

डीग में कोरोना के प्रति लोगों की लापरवाही के चलते एक बार फिर वीकेंड कर्फ्यू का सामना करना पड़ रहा है. जहां प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव मरीजों के आंकडों में दिनों दिन रिकॉर्ड इजाफा हो रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया है. इस कर्फ्यू के तहत सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही अनुमति दी गई है. बाकी सभी प्रकार की दुकानों, प्रतिष्ठानों पर रोक लगा दी गई. डीग में एक बार शहर की सडकों पर सन्नाटा पसरा नजर आया. शहर के मुख्य बाजारों में दुकानें, प्रतिष्ठान बन्द रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details