सूरजगढ़ (झुंझुनू).कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों को वापस लाए जाने का सिलसिला भी जारी है. अब तक बड़ी संख्या में मजदूरों को वापस लाया जा चुका है. जिससे जिला प्रशासन की जिम्मेदारी अब बढ़ गई हैं.
इसी तरह से झुंझुनू में बाहर से आए लोगों के प्रति प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. यही वजह है कि उपखंड मुख्यालय प्रसाशन अब हॉट स्पॉट एरिया से आए लोगों के मामले में विशेष सर्तकता बरतने लगा है. प्रसाशन ने हॉट स्पॉट एरिया से आए लोगों पर विशेष रणनीति बनाकर उसपर काम करने की शुरुआत कर दी है.
बता दें कि वरिष्ठ आरएएस हरफूल सिंह यादव ने सोमवार को तहसील कार्यालय सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल विभाग के अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई.