राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: देशभर के हॉट स्पॉट एरिया से आए लोगों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क - क्वॉरेंटाइन

देशभर के हॉट स्पॉट एरिया से वापस आए लोगों को लेकर सूरजगढ़ प्रशासन सतर्क हो गया है. इस पर चर्चा के लिए उपखंड प्रभारी और वरिष्ठ आरएएस हरफूल यादव ने विशेष बैठक बुलाई. जिसमें ऐसे लोगों के क्वॉरेंटाइन और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए.

झुंझुनू की खबर,  people coming from hotspot areas
अधिकारियों की विशेष बैठक लेते वरिष्ठ आरएएस

By

Published : May 11, 2020, 9:07 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू).कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में प्रवासी मजदूरों को वापस लाए जाने का सिलसिला भी जारी है. अब तक बड़ी संख्या में मजदूरों को वापस लाया जा चुका है. जिससे जिला प्रशासन की जिम्मेदारी अब बढ़ गई हैं.

इसी तरह से झुंझुनू में बाहर से आए लोगों के प्रति प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. यही वजह है कि उपखंड मुख्यालय प्रसाशन अब हॉट स्पॉट एरिया से आए लोगों के मामले में विशेष सर्तकता बरतने लगा है. प्रसाशन ने हॉट स्पॉट एरिया से आए लोगों पर विशेष रणनीति बनाकर उसपर काम करने की शुरुआत कर दी है.

झुंझुनू जिला प्रशासन सतर्क

बता दें कि वरिष्ठ आरएएस हरफूल सिंह यादव ने सोमवार को तहसील कार्यालय सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों और मेडिकल विभाग के अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई.

बैठक में हरफूल सिंह यादव ने अधिकारियों को देशभर के हॉट स्पॉट एरिया से आए लोगों को चिन्हित कर उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश दिए. साथ ही इन लोगों की मेडिकल जांच और सैंपलिंग के लिए भी कहा. यादव ने ऐसे लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के बाद इनपर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए.

पढ़ें:झुंझुनू: पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने कोरोना वॉरियर्स के लिए दी 100 PPE किट

बैठक में क्षेत्र में ठहरे हुए दूसरे प्रांतो के मजदूरों के रहने-खाने और अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई. बैठक में एसडीएम अभिलाषा सिंह, नायब तहसीलदार सतीश राव, ब्लॉक सीएमओ डॉ. शैलेष चौरासिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details