चिड़ावा(झुंझुनू).जिले के मंड्रेला थाना क्षेत्र के नालवा गांव में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई. मंड्रेला थानाधिकारी राकेश मीणा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे थाने में फोन आया कि एक सड़क हादसा हो गया.
इसके बाद थानाधिकारी राकेश मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक गाड़ी पलटी हुई थी. गाड़ी में एक पुरूष और महिला गंभीर रूप से घायल थे. पुलिस ने दोनों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से मंड्रेला के सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.