राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंडावा में कौन मारेगा बाजी...जानें सट्टा बाजार क्या कह रहा है - Mandawa assembly election

मंडावा विधानसभा के उपचुनावों की मतगणना आज आठ बजे से सेठ मोतीलाल कॉलेज में हो गई है. इसके लिए तमाम व्‍यवस्‍थाएं पूरी कर ली गई हैं. काउंटिंग में कुल 22 राउंड होंगे.

Counting of votes in mandawa,मंडावा विधानसभा चुनाव

By

Published : Oct 24, 2019, 9:16 AM IST

झुंझुनू. मंडावा विधानसभा के उपचुनावों की मतगणना आज आठ बजे से सेठ मोतीलाल कॉलेज में हो गई है. इसके लिए तमाम व्‍यवस्‍थाएं पूरी कर ली गई है. मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई है. यानि बारह ईवीएम मशीनों की एक साथ खोलकर कांउटिंग की जाएगी. काउंटिंग में कुल 22 राउंड होंगे. मतों की गिनती के लिए एजेंटों को प्रवेश सात बजे तक कराया गया. काउंटिंग स्‍थल पर प्रवेश के लिए प्रशासन ने पास जारी किए हैं. मोतीलाल कॉलेज के बाहर और भीतर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि सबसे पहले पोस्‍टल वोटों की गिनती की जाएगी.

मंडावा विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू

पढ़ें: करतारपुर गलियारा : पाकिस्तान द्वारा टैक्स वसूली का विरोध, राजस्थान के भाजपा-कांग्रेस नेता बोले- ये ओछी मानसिकता


मुख्‍य मुकाबला कांग्रेस भाजपा के बीच
मंडावा विधानसभा उप चुनाव में नौ प्रत्‍याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्‍य मुकाबला कांग्रेस की रीटा चौधरी और भाजपा की सुशीला सींगड़ा के बीच ही है. सट्टा बाजार के मुताबिक कांग्रेस की रीटा चौधरी की जीत पक्‍की मानी जा रही है. सटोरियों का आंकलन है कि रीटा चौधरी दस हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करेगी. हालांकि अभी मतों की गिनती के बाद ही तय हो पाएगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है और कौन मंडावा का सिकंदर बनता है.

कुल मतों की गिनती
मंडावा विधानसभा के उपचुनावों में हालांकि पिछली बार से कम प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 2 लाख 27 हजार 414 मतदाताओं में से एक लाख 58 हजार 306 मतदाताओं ने मतदान किया.

करीबन 12 बजे तक स्थित हो जाएगी साफ
जैसे ही मतों की गिनती शुरू होगी पूरी स्थित बारह बजे तक साफ हो जाएगी. दिन के 12 बजे तक लगभग जीत की स्थिति साफ हो जाएगी तब तक अधिकांश राउंड की गिनती का समापन हो जाएगा. फिलहाल, एजेंटों के कांउटिंग रूम में बैठने का दौर जारी है तो कर्मचारी पूरी व्‍यवस्‍था में लगे हुए हैं. स्‍ट्रां रूम से आठ बजे ईवीएम मशीनें काउंटिंग रूम में लाई जाएगी और उसके बाद ईवीएम मशीन खोलकर उसकी एजेंटों के सामने गिनती शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details