राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: नवलगढ़ में कांग्रेस का कब्जा तो मुकुंदगढ़ में निर्दलीयों ने मारी बाजी - Nawalgarh News

झुंझुनू के नवलगढ़ में रविवार शाम तक नगरपालिका चुनाव परिणामों का दौर चला. नवलगढ़ में एक ओर जहां कांग्रेस ने 45 में से 33 सीटों पर एकतरफा कब्जा जमाया है. वहीं मुकुंदगढ़ में 25 सीटों में से 19 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाकर लोकतंत्र की प्रासंगिकता को बढ़ाया है.

निकाय चुनाव 2021  मतगणना  कांग्रेस का बोर्ड  Congress board  Counting of votes  ट Body Election 2021  Nawalgarh News
मुकुंदगढ़ में निर्दलीयों ने मारी बाजी

By

Published : Feb 1, 2021, 6:59 AM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू).नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ में नगरपालिका चुनाव के तहत मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुए. नवलगढ़ में कांग्रेस ने एकतरफा फतह की तो वहीं मुकुंदगढ़ नगरपालिका में निर्दलियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करके सबको सोचने पर मजबूर कर दिया.

मुकुंदगढ़ में निर्दलीयों ने मारी बाजी

बता दें कि चुनाव की मतगणना रविवार को हुई. नवलगढ़ नगरपालिका की मतगणना नवलगढ़ के पोदार टीटी काॅलेज में हुई. वहीं मुकुंदगढ़ नगरपालिका चुनाव की मतगणना कानोडिया काॅलेज भवन में हुई. इस दौरान जिला कलेक्टर उमरदीन खान, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने मतगणना का जायजा लिया. इस दौरान डीएसपी लोकेंद्र दादरवाल, डीएसपी सतपाल सिंह शेखावत, प्रशिक्षु आरपीएस जिज्ञासा और एसआई लक्ष्मी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:पाली की 7 नगर निकाय के 195 वार्ड में से भाजपा ने 104, कांग्रेस ने 59 और 32 वार्ड में निर्दलीय जीते

झुंझुनू में कौन कितनी सीटें जीता और क्या हुआ?

  • नवलगढ़ में कुल 45 सीटों पर हुए चुनाव.
  • 33 कांग्रेस, 04 बीजेपी, 07 निर्दलीय और 1 पर बसपा.
  • रिटर्निंग अधिकारी अनूप सिंह के निर्देशन में हुई मतगणना.
  • मुकुंदगढ़ नगरपालिका की 25 सीटों पर हुए चुनाव.
  • 19 निर्दलीय, 04 कांग्रेस और 02 बीजेपी ने जीता.
  • मुकुंदगढ़ में रिटर्निंग अधिकारी कपिल उपाध्याय के मार्गदर्शन में मतगणना हुई पूरी.
  • मुकुंदगढ़ में कांग्रेस को भीतरी कलह का नुकसान उठाना पड़ा.
  • कांग्रेस प्रत्याशियों की आपसी टांग-खिंचाई में पूर्व चेयरमैन विष्णु चौधरी के नेतृत्व में निर्दलीयों ने बाजी मार ली.
  • मतगणना संपन्न होने के साथ ही अब नगरपालिकाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म.
  • मतगणना के बाद भी नवलगढ़ सीआई सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने गश्त की और लंबे जुलूस नहीं निकालने की हिदायत दी.
  • कई पार्षदों को जनता ने लगातार दूसरी बार पारी खेलने का मौका दिया.
  • नगरपालिका के निवर्तमान चेयरमैन सुरेंद्र सैनी, बीजेपी के हितेश थोरी, कांग्रेस के अदनान खत्री, प्रदीप शर्मा और मोहम्मद शोएब खत्री लगातार दूसरी बार नगरपालिका में बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details