राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: बिसाऊ नगर पालिका में कांग्रेस को मिली स्पष्ट बहुमत, बनेगा बोर्ड - Mandawa Assembly

झुंझुनू जिले की बिसाऊ में कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा को शिकस्त देते हुए बिसाऊ नगरपालिका पर कब्जा जमा लिया है. बता दें कि बिसाऊ नगर पालिका क्षेत्र मंडावा विधानसभा में आता है. जहां पर कांग्रेस ने करीब एक महीने पहले ही जीत दर्ज की थी.

नगर निकाय चुनाव 2019, Municipal elections 2019

By

Published : Nov 19, 2019, 10:51 AM IST

झुंझुनू. जिले की बिसाऊ नगर पालिका पर कांग्रेस ने भाजपा से बोर्ड छीन लिया है और वहां पर एकतरफा जीत दर्ज की है. बिसाऊ नगर पालिका के कुल 25 वार्ड में से जहां कांग्रेस ने 17 वार्डों पर कब्जा किया है. वहीं भाजपा को केवल 5 वार्ड पर ही संतोष करना पड़ा. तीन वार्ड निर्दलीयों के खाते में गए हैं.

बिसाऊ नगर पालिका में कांग्रेस को मिली स्पष्ट बहुमत

यहां पर मंडावा विधानसभा में हाल ही में चुनाव जीतने वाली विधायक रीटा चौधरी ने पूरा दम लगा रखा था, तो दूसरी ओर सांसद नरेंद्र इस नगरपालिका पर कब्जा बरकरार रखने के प्रयास में जुटे हुए थे क्योंकि उनका भी गृह क्षेत्र मंडावा ही है.

पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: कोटा के कैथून में कांग्रेस के 25 में से 18 प्रत्याशी जीते, भाजपा 6 पर ही सिमटी

केवल 13 वार्ड में ही बन रहा था बोर्ड

नगर पालिका में बोर्ड बनाने के लिए 25 में से केवल 13 ही वार्ड जीतने थे. जिससे किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सके, लेकिन कांग्रेस ने 17 पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार कांग्रेस का ही बोर्ड बिसाऊ नगर पालिका में बनने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details