सूरजगढ़ (झुंझुनू). ब्लॉक में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान काफी गंभीर नजर आने लगे हैं. जिला कलेक्टर ने झुंझुनू सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर के साथ सूरजगढ़ उपखंड का दौरा किया है. पिलोद गांव के कीस्टोन कॉलेज में चल रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यस्थाओं का जायजा लिया है.
ब्लॉक सीएमओ डॉ. शैलेश चौरासिया और क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी डॉ. हरेंद्र चौधरी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में की जाने व्यवस्थाओं की जानकारी दी. जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओ से संतुष्ट दिखे और व्यवस्थाओ में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. इस दौरान जिला कलेक्टर खान ने झुंझुनू सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर और ब्लॉक सीएमओ डॉ. शैलेश चौरासिया से ब्लॉक में कोविड केयर सेंटर खोले जाने को लेकर जगह चिन्हित करने पर भी चर्चा की.