नवलगढ़ (झुंझुनू).प्रदेश में कोरोना का कहर अब शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपने पैर पसारने लगा. जिसको लेकर सरकार और प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. इसी कड़ी में रविवार को भी कलेक्टर उमरदीन खान ने तीर्थराज लोहार्गल और चिराना का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वाशन दिया है कि, अब अस्पतालों और क्वॉरेंटाइन सेंटर्स से ज्यादा फोकस गांवों में किया जाएगा. गांवों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मजबूत प्लान बनाए जाएंगे.
झुंझुनू कलेक्टर ने किया लोहार्गल और चिराना का दौरा कलेक्टर खान रविवार को लोहार्गल और चिराना के दौरे पर रहे. इस दौरान उनके साथ पूरा प्रशासनिक अमला था. लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत ने कलेक्टर और अन्य अधिकारियों की अगवानी की.
उमरदीन खान ने तीर्थराज लोहार्गल में सबसे पहले गौमुख और कुण्ड क्षेत्र का जायजा लिया. इसके बाद कलेक्टर उमरदीन खान ने चिराना बस स्टैंड और सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया और होम क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासियों से मुलाकात कर हाल-चाल पूछा. साथ ही अस्थि विसर्जन और साफ-सफाई के बारे में जानकारी ली.
पढ़ेंःकोरोना से ग्रामीणों की जंग: जोधपुर की सर पंचायत में ग्रामीण मुस्तैद, ऐसे कर रहे बचाव
इस दौरान कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा कि, कोरोना से लड़ाई अभी बाकी है. अनलाॅक होने के बावजूद हमें कोई ढील नहीं बरतनी है. एक-एक आदमी की स्वास्थ्य गतिविधियों पर पूरी नजर बनाए रखनी है. बाहर से आने वालों के लिए वर्तमान सिस्टम ही लागू करना है. होम क्वॉरेंटाइन के लिए पाबंदी 14 दिन लागू ही रहेगी. लोहार्गल में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही काफी रहती है.
इसलिए लोहार्गल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, ताकि यहां संक्रमण न फैल सके. लोहार्गल में मेडिकल चौकी लगाई जाएगी. साथ ही लोहार्गल के कुण्ड में स्नान अभी पूरी तरह सामान्य नहीं किया जाएगा. जो लोग यहां अस्थि विसर्जन के लिए आएंगे, सिर्फ उन्हें ही धार्मिक पूजा-पाठ और स्नान के लिए अनुमति होगी.
पढ़ेंःमानवता शर्मसार: टीबी मरीज स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बाजार पहुंचा...और सड़कों पर इलाज के लिए मांगता रहा पैसे
वहीं, ग्रामीणों ने कलेक्टर से पुलिस चौकी में स्थाई स्टाफ लगाने की मांग की. सीएचसी प्रभारी डाॅ. श्यामप्रताप सिंह शेखावत ने दवा वितरण, आइसोलोशन वार्ड, प्रसूति कक्ष आदि के बारे में जानकारी दी. जिसपर उमरदीन खान ने आउटडोर बढ़ाने और टीकाकरण अभियान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. साथ ही अस्पताल प्रशासन की प्रशंसा की. इस दौरान एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, तहसीलदार कपिल उपाध्याय, डीएसपी रामचंद्र मूंड, बीडीओ विक्रम सिंह राठौड़, बीसीएमओ डाॅ. गोपीचंद जाखड़, सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, उपसरपंच मो. इकबाल, संजय पाराशर, डाॅ. अरूण शर्मा, सोहनलाल सैन आदि मौजूद थे.
फल-सब्जी विक्रेताओं को लगाई फटकारा...
कलेक्टर उमरदीन खान ने चिराना बस स्टैंड पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने के बाद फल-सब्जी के रेहड़ी और ठेलों का निरीक्षण किया. ठेलों पर रखे सड़े-गले फलों को देखते ही उन्होंने विक्रेताओं को जमकर फटकार लगाई. कहा कि, फल तो अच्छे स्वास्थ्य के लिए खाए जाते हैं, लेकिन इन खराब फलों को खाकर तो स्वस्थ व्यक्ति भी बीमार हो जाएगा. उन्होंने विक्रेताओं को तुरंत सड़े हुए फलों को हटाने के लिए कहा.
ग्रामीणों ने पानी की किल्लत से कराया अवगत...
चिराना कस्बे में पंवार चौक के लोगों ने कलेक्टर से पेयजल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की. ग्रामीणों ने कहा कि, जलदाय विभाग की अनदेखी के चलते गर्मी के मौसम में भी पेयजल की काफी दिक्कत हो रही है. परमाकावाली ढाणी के आसपास के क्षेत्र में कमी होने से काफी परेशानी होती है. दूर-दराज से पानी भरकर लाना पड़ता है.