झुंझुनू. जिला कलेक्टर रवि जैन का तबादला परिवहन विभाग में शासन सचिव के पद पर हो गया है. वह 13 महीने तक झुंझुनू के कलेक्टर रहे. कलेक्टर रवि जैन ने अपने छोटे से इस कार्यकाल में विरोध के बावजूद कई महत्वपूर्ण फैसले लिए और उन्हें आखिर तक अमलीजामा पहनाकर जनता को राहत दी. इस दौरान कलेक्टर रवि जैन ने कई विवादित मुद्दे को सुलझाया.
इस में सबसे पहला मुद्दा पुराना बस स्टैंड को खैमीशक्ति पर स्थानांतरित करना था. विरोध के बावजूद बस स्टैंड को खैमीशक्ती पर स्थानांतरित किया गया. जिसके लेकर व्यापारियों और बस मालिकों ने कड़ा विरोध किया था, लेकिन इसके बावजूद सख्ती के चलते पुराना बस स्टैंड नई जगह पर स्थानांतरित कर दिया गया. इससे कुछ लोगों के व्यापार को जरूर नुकसान हुआ, लेकिन जनता को सहूलियत मिली.
वकीलों के विरोध का भी करना पड़ा सामना