झुंझुनू. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने कहा है कि मनरेगा योजना महत्वकांक्षी योजना है, जो ग्रामीणों के लिए उनके गांव के विकास के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध करवाती है. इसलिए इसकी प्रभावी क्रियान्वति के लिए जमीनी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक मॉनिटरिंग की आवश्यकता है. जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृति के बाद उसको क्वालिटी के साथ समय पर पूर्ण करवाना भी आवश्यक है, जिसके लिए फील्ड के अधिकारियों, तकनीकी अधिकारियों, मेट और मजदूर सभी अपनी गाइडलाइन के तहत जिम्मेदारी से कार्य करें. जिला कलेक्टर ने शनिवार को विभिन्न जगहों पर चल रहे मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण करते हुए ये बात कहीं.
खेल मैदान में मनरेगा कार्य का निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने गिड़ानिया के प्रस्तावित खेल मैदान में मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान अप्रशिक्षित मेट लगाने पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक महिपाल को नोटिस देने के निर्देश दिए. साथ ही गांव के सरपंच को इस मैदान में जमा कचरे की साफ-सफाई करवाकर पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए. खुडोत एवं झाझोत में अपना खेत अपना काम योजना मनरेगा कार्य एवं शहीद राजेश माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया.
जिला कलेक्टर ने स्कूल में बच्चों एवं शिक्षिकाओं से संवाद करते हुए सवाल-जवाब पूछे. उन्होंने अध्यापको को निर्देश दिए कि बच्चों को सिलेबस रटाने की बजाय समझाने पर जोर दिया जाए. वहीं स्कूल परिसर में बने सामुदायिक शौचालय के छोटे आकार पर रोष जाहिर किया. इसके बाद जिला कलेक्टर ने सुलताना की ढेहर की ढाणी में जोहड़ खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया और जोहड़ में पानी की आवक के लिए नालों का निर्माण करने के निर्देश दिए.
पेयजल की किल्लत को दूर करने का भरोसा
कलेक्टर ने इस्लामपुर ग्राम पंचायत के श्मशान भूमि, कब्रिस्तान, आईटी केंद्र का अवलोकन किया. वहीं गांव में गंदे पानी की निकासी के संबंध में जिला कलेक्टर पानी इक्कठा होने वाली जगह पर बड़े सोखते गड्ढें का निर्माण करवाने के निर्देश दिए. कब्रिस्तान के पास बनी पानी की टंकी से पानी रिसने को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने इसको जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की बात कहीं. निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने चिड़ावा में बने राजकीय अंबेडकर छात्रावास का अवलोकन किया, जहां की साफ-सफाई पर प्रशंसा करते हुए इसे नियमित रखने तथा खाली जगह पर पौधे तथा फल और सब्जी उगाने की सलाह दी.