राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पल्स पोलियो अभियान: झुंझुनू कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया अभियान का आगाज

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का आगाज किया. अनेक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया पोलियों मुक्त अभियान को साकार करने में सहयोग किया.जिले के 1500 से अधिक बूथों पर रविवार को पल्स पोलियों अभियान के तहत पांच साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई.

pulse polio campaign,  pulse polio campaign in jhunjhunu
पल्स पोलियो अभियान

By

Published : Jan 31, 2021, 10:46 PM IST

झुंझुनू.जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का आगाज किया. अनेक सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने किया पोलियों मुक्त अभियान को साकार करने में सहयोग किया.
जिले के 1500 से अधिक बूथों पर रविवार को पल्स पोलियों अभियान के तहत पांच साल तक के बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई. जिला कलेक्टर उमर दीन खान एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने पुलिस लाइन के सामने झुग्गी बस्ती में बने बूथ पर बच्चों को दवा पिलाकर किया.

पढ़ें:90 निकायों के चुनाव में कांग्रेस का हाथ हुआ मजबूत...भाजपा ने अजमेर में खिलाया कमल

यह बूथ राजस्थान विकलांग सेवा संस्थान की ओर से स्थापित किया गया था. जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की ओर से इस अभियान के तहत 2 लाख 63 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा. उन्होंने बताया कि इसके लिए माइक्रो स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई थी. इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर भी उपस्थित रहे.

भारत सरकार के पोलियो मुक्त अभियान को साकार करने के लिए सरकारी स्तर के अलावा अनेक सामाजिक संगठनों ने अपनी पूरी भागीदारी दर्ज की. इसी में युवा ग्रामीण प्रगति संस्थान द्वारा नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू के सौजन्य से ग्राम पंचायत भीमसर के राजकीय औषधालय में स्वास्थ्यकर्मियों को पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने में मदद की. इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष विजयहिंद जालिमपुरा ने बताया की राष्ट्र को पोलियों मुक्त करने में सभी सामाजिक संस्था और हितधारकों की भूमिका अहम है. सिरोही और अलवर में भी पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को खुराक पिलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details