राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: CMHO ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण, होम आइसोलेशन का किया क्रॉस वेरिफिकेशन - Corona virus in Jhunjhunu

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने अपनी टीम के साथ शनिवार को रसूलपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने कोरोना संक्रमित लोगों के घरों में जाकर होम आइसोलेशन की स्थिति का क्रॉस वेरिफिकेशन किया.

Rasulpur Area Inspection,  Jhunjhunu Corona update
CMHO ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 17, 2021, 10:38 PM IST

झुंझुनू. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने अपनी टीम के साथ शनिवार को रसूलपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने कोरोना संक्रमित लोगों के घरों में जाकर होम आइसोलेशन की स्थिति का क्रॉस वेरिफिकेशन किया. इस दौरान उन्होंने सर्वे कर रही मेडिकल विभाग की टीम के कर्मियों को निर्देशित किया.

पढ़ें- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत

छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि विभाग की टीम ने गांव में अब तक 327 घरों का सर्वे किया है, जिसमें 43 आईएलआई के मरीज मिलने पर सैंपल लिए गए हैं. गांव के अब तक 232 लोगों के सैम्पल करवाए जा चुके हैं. उन्होंने निरीक्षण में मौजूद बीसीएमओ डॉ. हरीश यादव को गांव का फिर से सर्वे करने के निर्देश दिए.

गुर्जर ने ग्रामीणों से कोविड संक्रमण के दौरान आवश्यक रूप से मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने, बार-बार साबुन से हाथ धोते रहने और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने की अपील की.

सैंपल देने से इनकार करना पड़ा भारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि गांव में तीन लोग अहमदाबाद से लौटे थे, जो सैंपल लेने में आनाकानी कर रहे थे. स्वास्थ्यकर्मियों के समझाइश पर भी सैम्पल के लिए तैयार नहीं हुए, ऐसे में सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कलेक्टर यूडी खान से बात कर अवगत करवाया. कलेक्टर ने पुलिस को तीनों के खिलाफ महामारी नियंत्रण एक्ट में कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद तीनों सैंपल के लिए राजी हुए और अपना अपना सैंपल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details