राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू नगर परिषद ने चलाया विशेष सफाई अभियान, अतिक्रमण पर रहेगी नजर - Jhunjhunu Hindi News

झुंझुनू नगर परिषद ने रविवार को विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की है. जिसके तहत 15 दिन तक हर वार्ड में जाकर विशेष सफाई अभियान किया जाएगा.

Jhunjhunu Hindi News, Jhunjhunu news
झुंझुनू नगर परिषद ने शुरू की सफाई अभियान

By

Published : Dec 27, 2020, 12:49 PM IST

झुंझुनू. नगर परिषद की ओर से स्वच्छ शहर सुंदर शहर अभियान के तहत रविवार को विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की. जिले के स्वर्ण जयंती स्टेडियम से सफाई अभियान की शुरुआत की गई, जो कि विशेष अभियान के तहत 15 दिन तक हर वार्ड में जाकर विशेष सफाई अभियान किया जाएगा.

शहर को अतिक्रमण मुक्त भी किया जाएगा और सफाई अभियान के बाद इसका भी अभियान चलाया जाएगा.प्रतिदिन उतरेगी एक बड़ी टीम हर वार्ड मेंविशेष सफाई अभियान के तहत प्रतिदिन वार्ड में एक बड़ी टीम उतरेगी और 15 दिन में पूरे शहर की सफाई का कार्यक्रम तय किया गया है. इसके लिए नगर परिषद की ओर से अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है. जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने बताया कि नगर परिषद यह अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ बनाने की एक अभियान के तहत कार्य होगा.

यह भी पढ़ें.झुंझुनू में नगर पालिका के वार्ड पार्षदों के आरक्षित पदों के लिए निकाली गई लॉटरी

जिसके चलते शहर सुंदर बनेगा नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि शहर में इस अभियान के तहत हर वार्ड में जाकर वहां की व्यवस्था देखी जाएगी. वहां पर जो अतिक्रमण हो रहा है उसे हटाया जाएगा और सफाई की जाएगी. जिससे किस शहर सुंदर बन सके और आयुक्त ने बताया कि हमारा उद्देश्य है के शहर कि हर गली में स्ट्रीट लाइट और हर सुविधा उपलब्ध हो, जिससे आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details