राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: नगर परिषद ने 2.5 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण - jhunjhunu news

नगर परिषद ने शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक साथ ढ़ाई करोड़ के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया है. मुख्यालय के शहीद कर्नल जय प्रकाश जानू सीनियर सैकंडरी स्कूल से गांधी चौक तक बनने वाली सड़क समेत शहर में कुल 2.50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास पूर्व मंत्री और विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला व सभापति नगमा बानो ने किया.

jhunjhunu city council,  jhunjhunu news
झुूंझुनू नगर परिषद

By

Published : Feb 15, 2021, 9:59 PM IST

झुंझुनू. नगर परिषद ने शहर के विभिन्न विकास कार्यों के लिए एक साथ ढ़ाई करोड़ के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया है. मुख्यालय के शहीद कर्नल जय प्रकाश जानू सीनियर सैकंडरी स्कूल से गांधी चौक तक बनने वाली सड़क समेत शहर में कुल 2.50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास पूर्व मंत्री और विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला व सभापति नगमा बानो द्वारा किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर व नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ मौजूद रही.

पढ़ें:आबकारी विभाग में एसीबी का शिकंजा, घूसखोर आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

इस शिलान्यास के दौरान विधायक ओला ने अपने संबोधन में कहा कि शहर के विकास के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी. सभापति नगमा बानो ने कहा कि इस साल शहर में दो साल के विकास के काम कराएंगे. उन्होंने कहा कि 2.50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास के साथ शहरी विकास कार्यो का शंकनाद हो चुका है. इसके अलावा कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन तैयब अली, विमला बेनीवाल, रामनारायण कुमावत, इकबाल मलवान, उप सभापति राकेश झाझडिय़ा, मुमताज कबाड़ी, राजस्व अधिकारी नेहा चौधरी, जुल्फिकार खोखर आदि मौजूद रहे.

840 मीटर की सड़क का होगा निर्माण

इसी दौरान विधायक ओला और सभापति नगमा बानो ने शहर के छींपा कब्रिस्तान के सामने सड़क का डामरीकरण और इंटरलॉकिंग कार्य का शुभारंभ किया. इसमें 840 मीटर की सड़क बनाई जा रही है. नगर परिषद में बना अत्याधुनिक सुविधाघर का लोकार्पण भी झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला व नगर परिषद् सभापति नगमा बानो ने किया. इस पर परिषद ने 45 लाख रुपए खर्च किए हैं. विधायक ओला ने कहा कि जेपी जानू स्कूल से गांधी चौक तक मुख्य सड़क का काम दो दिन में शुरू हो जाएगा.

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर एमजेएम कोर्ट की खुलवाने की मांग ने तूल पकड़ लिया है. प्रदेश सरकार के आने वाले बजट से पूर्व ही स्थानीय वकील एमजेएम कोर्ट खुलवाने की मांग को लेकर लामबंद हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details