राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में झुंझुनू बीजेपी ने किया उपवास - बीजेपी का उपवास

प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ झुंझुनू में बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों ने सांकेतिक उपवास के जरिए विरोध जताया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जनता से किए गए वादे पूरे नहीं कर पाई.

Jhunjhunu BJP news, झुंझुनू न्यूज
कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में झुंझुनू बीजेपी ने किया उपवास

By

Published : Dec 16, 2019, 5:06 PM IST

झुंझुनू. भारतीय जनता पार्टी सोमवार को कांग्रेस सरकार की नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय के अंबेडकर पार्क कलेक्ट्रेट सर्किल में सांकेतिक उपवास किया. उपवास के इस कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी, सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, उप जिला प्रमुख बनवारी लाल सैनी, अलसीसर पंचायत समिति प्रधान गिरधारी लाल, झुंझुनू प्रधान सुशीला सीगड़ा सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया के नेतृत्व में सांकेतिक उपवास किया.

कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में झुंझुनू बीजेपी ने किया उपवास

कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता ओम सारस्वत भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को कांग्रेसी सरकार की भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, बाल तस्करी, आर्थिक आपातकाल एवं कांग्रेस द्वारा बेरोजगार नौजवानों व किसानों से किए गए वादे पूरे न करने पर कांग्रेस सरकार के 52 सप्ताह पूर्ण होने पर उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी 52 आरोपों के साथ एक आरोपपत्र जारी करेंगे.

पढ़ें- कोटा: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की जनसुनवाई

साथ ही इसी दिन जिले के सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर भाजपा द्वारा 365 मीटर पैदल मार्च करके सरकार की नाकामियों को आम जनता के बीच जाकर जानकारी देंगे. बता दें कि 17 दिसंबर को प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details