राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत झुंझुनू रहा है प्रथम, स्थान रखना होगा बरकरार - झुंझुनू राष्ट्रीय पोषण मिशन

झुंझुनू जिला शिक्षित जिला रहा है और इसलिए पोषण के मामले में भी अच्छी स्थिति में है. सरकारी नौकरियों और सेना में बहुलता की वजह से कुपोषण की समस्या यहां पहले भी कम रही है.

Jhunjhunu district in nutrition, राजस्थान में पोषण मिशन

By

Published : Sep 4, 2019, 10:21 PM IST

झुंझुनू.राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत झुंझुनू जिला प्रथम स्थान पर रहा है और इस बार के पोषण माह का उद्घाटन बुधवार को किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी सचिव आलोक ने कहा कि यह जिला दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा स्रोत है.

राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत झुंझुनू रहा है प्रथम, स्थान रखना होगा बरकरार

पढ़ेंःप्रदेश में एफआईआर की संख्या बढ़ने पर जनता ना हो भयभीत: मुख्यमंत्री गहलोत

उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान पर रहने वाले को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती, ताकि वह पहले स्थान पर ही बरकरार रहे. उन्होंने जिले को शिक्षा, चिकित्सा, महिला अधिकारों के लिए जागरूक जिला बताया, यह भी कहा कि जिले के बच्चों के साथ साथ बाहर से जिले में रह रहे बच्चों के पोषण की जिम्मेदारी भी हमारी है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिल सके. वह बुधवार को महिला अधिकारिता विभाग परिसर में आयोजित पोषण माह के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

पढ़ेंः पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाएं देने में कोई हर्ज नहीं : रामेश्वर डूडी

कमजोर लोगों को किया जाएगा चिन्हित
पोषण माह के दौरान कुपोषण एवं अनीमिया से ग्रसित रोगियों को चिन्हित कर उपचारित किया जाएगा. जिला कलेक्टर रवि जैन ने कहा कि विभाग की पूरी टीम इस कार्य में पूरी सजगता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि नींव मजबूत होगी तो इमारत भी मजबूत होगी, गर्भवती महिला की पूरी देखभाल होनी चाहिए ताकि बच्चे को कुपोषण से बचाया जा सके उन्होंने कहा कि यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details