झुंझुनू. जिले के मंड्रेला कस्बे की अधिवक्ता बहू प्रियंका पत्नी आदित्य टिबड़ेवाल पश्चिम बंगाल के कोलकता जिले की इंटाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगी. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है. अभी 6 चरणों का चुनाव होने बाकी है. बता दें, इंटाली विधानसभा क्षेत्र में आठवें चरण में 29 अप्रैल को चुनाव होगा.
पढ़ें-Exclusive: पत्र की हैंडराइटिंग मेरी नहीं...मैं पार्टी के साथ हूं और प्रचार भी करूंगा: लादूलाल पितलिया
शादी के बाद की कानून की पढ़ाई
बता दें, प्रियंका का विवाह 2005 में सीए आदित्य टिबड़ेलाल के साथ हुआ था. शादी के बाद वर्ष 2017 में उन्होंने कोलकाता की हाजरा लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल की. उन्होंने स्कूली शिक्षा कोलकाता से की और कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की. वर्तमान में प्रियंका टिबड़ेवाल कोलकाता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपनी सेवाएं दे रही हैं. प्रियंका टिबड़ेवाल को दो बेटियां है.
भाजपा में विभिन्न पदों पर निभाई जिम्मेवारी
प्रियंका ने अगस्त 2014 में भाजपा की सदस्यता ली और वर्तमान में पश्चिम बंगाल में भाजपा युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं. इन्होंने भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष का पद अगस्त 2020 में संभाला था और इस बार इंटाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उमीदवार हैं. बताया जा रहा है कि इस बार पश्चिम बंगाल में अगर भाजपा की सरकार बनती है और प्रियंका टिबड़ेवाल विधायक बनती हैं तो उनको मंत्री मंडल में स्थान मिलने की भी पूरी संभावना है.
अब विधायक के लिए दाखिल किया नामांकन
इंटाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उमीदवार प्रियंका टिबड़ेवाल ने अपना नामांकन पत्र जमा किया है. इससे पहले उन्होंने एक रोड शो में हिस्सा लिया. रोड शो के दौरान उनके साथ अभिनेता और सांसद रवि किशन भी मौजूद थे. बातचीत में प्रियंका टिबड़ेवाल ने कहा कि उनकी नामांकन रैली को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए वह इंटाली विधानसभा से सभी लोगों और भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के प्रति आभारी हैं. इसी के बलबूते पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोनार बांग्ला के बंगले को साकार करेंगे.