सूरजगढ़ (झुंझुनू).विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 से बचाव के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा पार्ट शुरू हो गया है. ऐसे में सूरजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर प्रसाशन एक्शन मोड पर दिखाई दे रहा है. दोनों लॉकडाउन को सफलता पूर्वक पार करने के बाद अब इसमें भी प्रसाशन कोई लापरवाही नहीं दिखाना चाहता, इसलिए 3.0 लॉकडाउन में एसडीएम अभिलाषा सिंह के नेतृत्व प्रसाशन पूरी सख्ती बरता दिखाई दे रहा है.
मंगलवार को एसडीएम अभिलाषा सिंह प्रसाशनिक और पुलिस जाब्ते के साथ कस्बे के बाजारों के दौरे पर रही. इस दौरान राजकीय आदेशों की अवहेलना कर दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों को एसडीएम अभिलाषा ने फटकार लगाते हुए उनकी दुकाने बंद कराई. साथ ही उन्हें चेतावनी देते हुआ कहा की अगर दुबारा ऐसे किया तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
पढ़ें-Special: लॉकडाउन में महिलाओं की सेनेटरी पैड की समस्या को दूर कर रही टीम 'पैडमैन'
मंडी क्षेत्र में सर्मथन खरीद केंद्र पर भी लॉकडाउन के पालना नहीं होते देख क्रय विक्रय समिति अधिकारियों और कर्मचारियों को भी एसडीएम ने खूब लताड़ लगाई. एसडीएम ने समिति के प्रबंधक को लॉकडाउन की सख्त पालना की हिदायद देते हुए सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ अन्य गाइडलाइन की पालना के भी निर्देश दिए. इस मौके पर सूरजगढ़ एसएचसो सुरेंद्र मलिक, नायब तहसीलदार सतीश राव, नीरजा कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें.
आठ थर्मल स्कैनर किए भेंट
सीकर के खंडेला में कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए एक तरफ जहां सरकारी प्रयास जारी हैं. वहीं भामाशाह भी सरकार को अपना यथासम्भव सहयोग दे रहे है. इसी कड़ी में मंगलवार को बामनवास निवासी रामप्रताप महर्षि एंड संस के कृष्ण कुमार सीताराम शर्मा ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी खण्डेला को आठ थर्मल स्कैनर भेंट किए.