राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: लॉकडाउन में कोई नहीं सोएगा भूखा, 'आपणी रसोई' से मिलेगा सभी को खाना - कोरोना वायरस

जरूरतमंद और बेसहारा लोगों के लिए झुंझुनू के सूरजगढ़ में आपणी रसोई शुरू की गई है. इस रसोई से जिले के हर उस गरीब को खाना पहुंचाया जा रहा है, जो कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दर-दर भटकने को मजबूर हो गए हैं.

झुंझुनू की आपणी रसोई, aapni rasoi of jhunjhunu, jhunjhunu news, झुंझुनू की खबर
लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाना देगी आपणी रसोई

By

Published : Apr 1, 2020, 12:36 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले मेंकोई भी गरीब भूखा ना सोए, इसके लिए यहां संचालित हो रही सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति और सूरजगढ़ सेवा समिति की ओर से अनाज मंडी के श्याम गेस्ट होउस में आपणी रसोई शुरू की गई है. एसडीएम अभिलाषा सिंह व एसएचओ सुरेंद्र मलिक ने इसका शुभारंभ किया.

लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाना देगी आपणी रसोई

आपणी रसोई में भोजन को पकाकर कस्बे में चल रहे आइसोलेशन सेंटर के साथ क्षेत्र में रहने वाले गरीब और असहाय लोगों को बांटा जाएगा. स्वामी रूपदास मंदिर के महंत क्रांतिदास महाराज के मुताबिक आध्यात्मिक संस्कृति में बताया गया है कि महामारी के दौरान मनुष्य एकाकी रहे और योग साधना ध्यान करे, तो महामारी के भय से मुक्त हो सकता है.

यह भी पढे़ं-कोरोना वायरस : देश के इन राज्यों में बढ़ते मामलों से बढ़ी परेशानी

वहीं, जीवन ज्योति रक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि गरीब और असहाय लोगों के लिए यह रसोई शुरू की गई है. हमारा यहीं मकसद है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों से आए लोगों को भी खाना बांटा जा रहा है. साथ ही घरों में बैठे जरूरतमंदो को भी भोजन मिले, ये सुनिश्चित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details