उदयपुरवाटी (झुंझुनू). कस्बे के राउमावि के बाहर चल रहा धरना-प्रदर्शन 4 दिनों बाद आखिरकार शुक्रवार देर शाम को स्कूल में समाप्त हो गया. इस दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन में समर्थन देने वाले सभी संगठन के कार्यकर्ता पदाधिकारी और विद्यार्थियों ने उनसे वार्ता की.
जिसमें स्कूल स्टाफ ने बच्चों पर लगाए मुकदमें और विद्यालय से 15 बच्चों को 10 दिन के लिए किया गया, निलंबन वापस ले लिया गया है. जिसके बाद स्कूल के बाहर धरने पर बैठे विद्यार्थियों ने धरना समाप्त कर दिया है. वहीं शनिवार से विद्यार्थी नियमित से विद्यालय में आने की शपथ ली है. इस दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने 4 दिन तक पढ़ाई बाधित हुए बच्चों को कहा है कि इस बार सभी को 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर दिखाना है और पीछे हुई घटनाओं को भूल जाना है. आगे अपने भविष्य को संवारने है और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना है.