झुंझुनू में हाईटेंशन लाइन के तार चोरी करते दो गिरफ्तार झुंझुनू. जिले की बिसाऊ पुलिस ने हाईटेंशन लाइन के तार चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 16 लाख रुपए से अधिक के बिजली तार और उपकरण जब्त किए हैं. थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी डिंगली (हमीरवास) निवासी शीशराम (21) पुत्र मोतीराम व रुस्तम हैं. ये लोग बिसाऊ थाना इलाके के निराधनू के नजदीक बिजली लाइन के तार चोरी कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंःट्रांसफार्मर से कॉपर और तेल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
गश्त पर निकली पुलिस टीम ने किया गिरफ्तारः मिली जानकारी के अनुसार तड़के बिसाऊ में थाने के ASI इंद्राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी. निराधनू में जोहड़ के अंदर बड़ी विद्युत लाइन के लोहे के पोल के पास उक्त दोनों आरोपी खड़े थे. पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते दोनों को पकड़ लिया. राज्य विद्युत प्रसारण निगम रतनगढ़ को सूचना देकर बुलाया. बाद में प्रसारण निगम के AEN नवीन कुमार शर्मा मौके पहुंचे. इसके बाद उक्त दोनों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड में लिया जाएगाः मंगलवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि हाईटेंशन बिजली लाइन के तार क्षेत्र में पहले भी चोरी हो चुके हैं. पिछले साल निराधनू में ही चोर इसी क्षेत्र में बिजली तार चोरी कर ले गए थे. पुलिस में मामला भी दर्ज हुआ था. इसी तरह धनूरी थाना इलाके में भी पिछले दिनों चोर बिजली के तार चोरी कर ले गए थे. पुलिस ने इस मामले में चूरू व झुंझुनूं जिले के सात जनों को गिरफ्तार किया था.