झुंझुनूं. जिले में जम्मू कश्मीर पर सरकार के ऐतिहासिक फैसले की चर्चा चारो तरफ है.सरकार के इस फैसले को लेकर उदयपुरवाटी कस्बे में एबीवीपी ने एक बैठक आयोजित की.बैठक घुमचक्कर के सैनी मंदिर में एबीवीपी के बैनर तले आयोजित की गई.
झुंझुनूं:कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसले से खुश एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया तिरंगा यात्रा का आयोजन - tirupati balaji news
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा मंगलवार (13 अगस्त) को तिरूपति बाला जी मंदिर से शुरू की जाएगी. यात्रा में सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए है.
बैठक में मंगलवार (13 अगस्त) को तिरंगा यात्रा निकालने को लेकर चर्चा हूई.इस दौरान बैठक में सीओसी संयोजक नितेश सैनी ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370,35ए हटाने की खुशी में निकाली जाएगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदीप सैनी ने बताया कि तिरंगा यात्रा सुबह 10 बजे तिरूपति बाला जी मंदिर से शुरू की जाएगी.उन्होंने बताया कि यात्रा चुंगी नंबर एक गेट से बस स्टैंड और फिर मेन बाजार से होते हुए पांच बत्ती कॉलोनी से होते हुए वापस तिरूपति मंदिक पहुंचेगी.
पढे़ं.ETV भारत की खबर पर जेडीए ने भी लिया संज्ञान, 118 कोचिंग और 64 रूफटॉप रेस्टोरेंट को थमाया नोटिस
आगे प्रदीप बताते हैं कि यात्रा में 51 मीटर लंबा तिरंगा झंडा इस्तेमाल किया जाएगा. इस तिरंगा यात्रा में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इस दौरान बैठक में प्रदीप सैनी,रजत शर्मा,प्रकाश गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.