राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में दिनदहाड़े हुई डकैती का पर्दाफाश, पिस्तौल और ज्वेलरी सहित आरोपी अरेस्ट

करीब 15 दिन पहले दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में लूट कर पूरे शहर को सकते में डाल देने के मामले में पुलिस ने लूटी हुई ज्वेलरी बरामद कर ली है. हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है और पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.

robbery in jhunjhunu, झुंझुनू में डकैती

By

Published : Sep 28, 2019, 7:41 PM IST

झुंझुनू. शहर के व्यस्ततम रोड नंबर 3 पर 15 सितंबर को दिन दहाड़े ज्वेलरी शौरूम पर डकैती के मामले में पुलिस ने लूटे हुए गहने बरामद कर लिए हैं. इसके अलावा डकैती में काम में ली गई पिस्टल, मोटरसाइकिल व हेलमेट भी बरामद कर लिया है.

दिनदहाड़े हुई डकैती में ज्वेलरी, पिस्टल व मोटरसाइकिल बरामद

आरोपियों ने डकैती के बाद मोटरसाइकिल को हरियाणा की एक नहर में डाल दिया था पुलिस ने इस मामले में शूटर हरियाणा निवासी दीपक को करीब सप्ताह भर पहले हरियाणा से पकड़ा था और वह रिमांड पर चल रहा था. इसी दौरान उसकी निशानदेही पर 90% ज्वेलरी उसके घर से बरामद की गई है हालांकि अब भी पूरी बरामदगी नहीं हो पाई है, क्योंकि लूट का कुछ माल अन्य आरोपियों के पास है.

पढ़ेंःबारिश के बाद चंबल नदी फिर उफान पर, कोटा बैराज से छोड़ा जा रहा 2 लाख क्यूसेक पानी

दो अन्य आरोपी अब भी फरार
वही लूट में शामिल मुख्य आरोपी योगेश चरणवासी तथा अन्य आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं इसमें मुख्य रूप से तीन लोग शोरूम में घुसे थे और इसमें से अभी एक ही आरोपी पकड़ में आया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

पढ़ेंःबड़ा हादसाः उदयपुर में स्कूल की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत

लेकिन पुलिस के सामने आया है कि मुख्य आरोपी योगेश मोबाइल का उपयोग नहीं करता है और ऐसे में पुलिस को उसके लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है. इसलिए पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर ही अलग-अलग जगह दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details