चिड़ावा (झुंझुनू). कस्बे में पंचायत समिति के सामने एक मकान के आगे खड़ी जीप को अज्ञात चोर चुराकर ले गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वारदात को अंजाम देने आए चोरों ने काफी शातिर तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया. घटना गुरुवार सुबह 4:50 मिनट की बताई जा रही है.
चिड़ावा में घर के बाहर खड़ी जीप को चुरा ले गए चोर बता दें चिड़ावा निवासी सुनील भूकर की गाड़ी थार जीप को चोरी काफी शातिर तरीके से चोरी कर ले गए. गाड़ी सुनील के मकान के बाहर खड़ी थी. चोर क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आए तथा इस वारदात को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने वाले 4 से 5 लोग बताए जा रहे हैं.
पढ़ें- निकाय चुनाव : टिकटों की कवायद में भाजपा कांग्रेस पर भारी, अलवर में 150 वार्डों के लिए आए 885 आवेदन
वहीं इस मामले की सूचना मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस ने मौका का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मिले फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश और पहचान की जा रही है. बता दें कि सुनील कुमार ने जब सुबह उठकर देखा तो उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी जीप नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा तो सामने आया कि उनकी जीप को अज्ञात चोर चुराकर कर ले गए हैं.