राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिन पानी सब सून : बंका सेठ की जोहड़ी को जीवित करने में जुटा ईटीवी भारत...ग्रामीण और प्रशासन से की अपील - Special Story

मलसीसर में बंका सेठ के जोहड़ी पिछले 30 सालों में पूरी तरह से सूख चुकी है. इसमें मिट्टी भर गया है. बंका घराने का आरोप है कि जोहड़ी भी आधी रह गई है बाकी लोगों ने खुर्दबुर्द कर लिया. अब ईटीवी भारत ग्रामीणों और प्रशासन के सहयोग से फिर से इस जोहड़ी को जीवित करने का प्रयास कर रहा है.

बंका सेठ की जोहड़ी को जीवित करने के लिए खुदाई की जरूरत

By

Published : Jul 18, 2019, 12:50 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 7:26 PM IST

झुंझुनू. मलसीसर के सेठ भगवानदास बिहारीलाल बंका ने तो बड़ा दिल कर गायों के चरने व पानी पीने के लिए अपनी जमीन दान दे दी थी लेकिन आने वाली पीढ़ियां उस विरासत की सार संभाल नहीं कर सकी. बंका सेठ के घराने के लोग तो यह भी आरोप लगाते हैं की जोहड़ी तो आधी रह गई है और लोगों ने खुर्दबुर्द कर ली है. बंका सेठ ने झुंझुनू रोड पर जो जमीन दी थी उसका जोहड़ा भी पक्का बना कर दिया था और यही कारण है कि वह आज भी वैसा का वैसा है और जल सरंक्षण की प्राचीन परंपरा को जीवंत बनाए हुए है. गौरतलब है कि मलसीसर के पास स्थित बंका की जोड़ी में मिटटी भरी हुई है और वहां लगभग 30 साल से पानी नहीं आ रहा है.

हमने नरेगा में भी करवाई थी खुदाई
वहीं गांव की सरपंच के प्रतिनिधि नदीम चौहान कहते हैं कि लोगों ने वहां जानवर डालने शुरू कर दिए और जब जरूरत नहीं रही तो वहां मिट्टी भरती चली गई. बाद में मनरेगा मे इस जोहड़ी की खुदाई करवाई गई थी लेकिन उसी समय मलसीसर का डैम टूट गया और उसकी वजह से यहां वापस मिट्टी भर गई. सरपंच प्रतिनिधि यह भी मानते हैं कि अब इस जोहड़ी की खुदाई की वापस जरूरत है ताकि यहां पर वापस पानी भर सके.

बंका सेठ की जोहड़ी को जीवित करने के लिए खुदाई की जरूरत

ईटीवी भारत कर रहा है प्रयास
बिन पानी सब सून अभियान के तहत ईटीवी भारत यह प्रयास कर रहा है कि जिस जोहड़ी में 30 साल से पानी नहीं आ रहा है और जो जल सरंक्षण की विरासत का एक जीता जागता मॉडल था. एक बार वापस वह वही बन सके. यह तभी संभव होगा जब गांव के लोग खुद इस प्रयास के लिए उतरे. ग्रामीण जल संरक्षण की भावना को समझें और प्रशासन भी उनका सहयोग करे. ईटीवी भारत जन जागरूकता और प्रशासन के सहयोग का पूरा प्रयास कर रहा है और संभवतया जल्दी ही यह फलदाई होगा.

Last Updated : Jul 18, 2019, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details