खेतड़ी (झुंझुनू). एक तरफ जहां जिले में कुंभाराम नहर परियोजना का जल लाने की बात पर सरकार बड़े-बड़े दावे पेश कर रही है. वहीं खेतड़ी नगर पालिका क्षेत्र की जयपुर स्टेट हाईवे पर लूणा की ढाणी की प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही के चलते मासूम बच्चे पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं.
जानकारी के अनुसार लूणा की ढाणी की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 तक पढ़ने वाले 21 बच्चे हैं और दो अध्यापिकाएं स्कूल में कार्यरत हैं. विद्यालय में पानी का टैंक भी बना हुआ है. जो इन दिनों खाली पड़ा है. विद्यालय में एक टूटा फूटा हैंडपंप भी लगा हुआ है. लेकिन, जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है.
मिड-डे-मील के लिए भी नहीं पानी
ईटीवी भारत की टीम जब विद्यालय में पहुंची तो सामने आया कि स्कूल में विद्यार्थी बोतल लेकर आते हैं और उसी से पूरे दिन पानी पीते हैं. विद्यालय में खाना बनाने का काम करने वाली महिला छोटी देवी ने बताया कि विद्यालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. मिड डे मील का खाना बनाने के लिए उन्हें आधा किलोमीटर दूरी से पानी लाना पड़ता है. विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा संगीता, खुशी, नितेश, विकास, कमल, भवानी सिंह, नीरज, दीपांशु और कमल ने बताया कि वह रोज बोतल लेकर पानी अपने साथ लाते हैं. क्योंकि, विद्यालय में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है.
पढ़ें: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल बोर्ड की सिफारिश के बाद करें गर्भपात : राजस्थान हाईकोर्ट