राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंडावा में भाजपा स्टार प्रचारकों का बोलबाला...कांग्रेस का नामो निशान तक नहीं - bjp Jhunjhunu

कांग्रेस ने आपसी लड़ाई में गत विधानसभा के दौरान आपसी गुटबाजी में मंडावा की सीट खो दी थी, जो भाजपा कभी जनसंघ से लेकर आज तक नहीं जीत पाई थी. उस समय जिन कार्यकर्ताओं को निष्कासित किया था, उनमें से एक सुशीला सीगड़ा भाजपा से प्रत्याशी बन गई हैं. हालांकि, अभी भी कांग्रेस पार्टी विधानसभा से दूर ही नजर आ रही है.

congress news Jhunjhunu, कांग्रेस झुंझुनू न्यूज

By

Published : Oct 11, 2019, 5:00 PM IST

झुंझुनू.उपचुनाव को भले ही कांग्रेस की राज्य सरकार की लोकप्रियता का टेस्ट माना जा रहा हो, लेकिन मंडावा विधानसभा में अभी तक एक भी बड़ा नेता सामने नहीं आया है. ऐसे में मंडावा विधानसभा में प्रचार और मैनेजमेंट की कमान खुद प्रत्याशी रीटा चौधरी ने संभाल रखी है.

कांग्रेस का आत्मविश्वास है या छूट गई लगाम

वहीं, एक ओर भाजपा के कई बड़े नेता यहीं आकर जम गए हैं. तो वहीं स्टार प्रचारकों का आना भी लगातार जारी है. कांग्रेस की ओर से कोई स्टार प्रचारक और स्टेट लीडर का नहीं आना सवाल खड़े करता है या तो कांग्रेस का मंडावा विधानसभा के लिए अति आत्मविश्वास है या संगठन में कोई चुनाव संभालने वाला बचा ही नहीं है.

पढ़ें- चूरू: खेत मे कीटनाशक का छिड़काव कर रहे किसान की बिगड़ी तबियत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

भाजपा नेताओं ने जमा रखे हैं डेरे
कांग्रेस के विपरीत विधानसभा उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गत 10 दिनों से लगातार यहीं डेरा डाल रखा है, तो वहीं इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया खुद दो बार आ चुके हैं. बड़े नेताओं में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, सहयोगी संगठन आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल, दौसा सांसद जसकौर मीणा, चूरू के पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां सहित कई नेता भाजपा की सुशीला सीगड़ा के प्रचार में क्षेत्र में आ चुके हैं.

इसके अलावा भाजपा के सहयोगी संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष सहित टीमों ने यहीं अपना निवास बना रखा है. वहीं, कांग्रेस की बात की जाए तो केवल पूर्व विधायक श्रवण कुमार खेतड़ी, विधायक जितेंद्र सिंह व पिलानी विधायक जेपी चंदेरिया यानी स्थानीय नेता ही दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details