झुंझुनू.कायाकल्प योजना के तहत राजकीय बीडीके अस्पताल नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की दौड़ में इनाम पाने वाले अस्पतालों में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है. वहीं एक बार फिर से जांच टीम आई है, जो जांच कर रही है कि जिला अस्पताल के हालात वर्तमान में कैसे हैं और इनका सर्टिफिकेट रिइश्यू किया जाए या नहीं. इसके बाद सफल जांच होने पर अस्पताल के विकास के लिए पांच साल तक प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये के हिसाब से सवा करोड़ रुपए मिलेंगे. राजकीय बीडीके अस्पताल को हाल ही में कायाकल्प योजना में प्रदेशभर में अव्वल रहने पर 50 लाख रुपये मिले हैं.
मिलेंगे प्रति बेड दस हजार...
अस्पताल नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस में इनाम पाने वाले अस्पतालों की सूची में भी शामिल हो गया है. एसेस्मेंट में अस्पताल को खरा उतरने पर 250 बेड वाले अस्पताल को प्रति बेड दस हजार रुपये की राशि पांच वर्षों तक दी जाएगी.