राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: कायाकल्प योजना के तहत राजकीय अस्पताल की जांच करने आई टीम - कायाकल्प योजना

झुंझुनू का राजकीय बीडीके अस्पताल नेशनल क्वॉलिटी एश्योरेंस की दौड़ में पुरस्कृत होने वाला राज्य का पहले नंबर का अस्पताल है. अस्पताल की क्वालिटी जांचने के लिए एक बार फिर से जांच टीम आई है, जो वर्तमान के हालातों की जांच कर रही है और इसके बाद सर्टिफिकेट रिइश्यू करेगी.

झुंझुनू न्यूज, राजस्थान न्यूज, jhunjhunu news, rajasthan news
BDKअस्पताल की क्वालिटी जांच करने आई टीम

By

Published : Sep 29, 2020, 8:37 PM IST

झुंझुनू.कायाकल्प योजना के तहत राजकीय बीडीके अस्पताल नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस की दौड़ में इनाम पाने वाले अस्पतालों में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है. वहीं एक बार फिर से जांच टीम आई है, जो जांच कर रही है कि जिला अस्पताल के हालात वर्तमान में कैसे हैं और इनका सर्टिफिकेट रिइश्यू किया जाए या नहीं. इसके बाद सफल जांच होने पर अस्पताल के विकास के लिए पांच साल तक प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये के हिसाब से सवा करोड़ रुपए मिलेंगे. राजकीय बीडीके अस्पताल को हाल ही में कायाकल्प योजना में प्रदेशभर में अव्वल रहने पर 50 लाख रुपये मिले हैं.

मिलेंगे प्रति बेड दस हजार...

अस्पताल नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस में इनाम पाने वाले अस्पतालों की सूची में भी शामिल हो गया है. एसेस्मेंट में अस्पताल को खरा उतरने पर 250 बेड वाले अस्पताल को प्रति बेड दस हजार रुपये की राशि पांच वर्षों तक दी जाएगी.

पढ़ें:कोरोना को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिए दिशा-निर्देश

18 चेक लिस्ट...

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल को निर्धारित 18 चेक लिस्ट के आधार पर टीम की ओर से अस्पतालों को नंबर दिए जाते हैं. इस चेक लिस्ट में एक्सीडेंट इमरजेंसी, ओपीडी, लेबर रूम, मेटरनेटी वार्ड, पीडियाट्रिक्स, एसएनसीयू, एमटीसी, ऑपरेशन थियेटर, पोस्ट पार्टम यूनिट, आईसीयू, आईपीडी, ब्लड बैंक, लैबोरेट्री, रेडियोलॉजी, फॉर्मेसी, आगजीलेटी सर्विसेज, मोर्चरी व सामान्य प्रशासन शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details