झुंझुनू. समय बदल रहा है और इसके साथ ही छोटे शहरों के लोग भी धीरे-धीरे बॉलीवुड में नजर आ रहे हैं. शेखावाटी के एक छोटे से गांव से निकलकर सोनू मिश्रा ने पहले कई सीरियल में काम किया और अब एक बड़ी मूवी 'रिजवान' में विलेन का किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म 8 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. अभिनेता सोनू मिश्रा ने रविवार को झुंझुनू में एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव को होस्ट किया. इस अवसर पर ईटीवी से उन्होंने खास बातचीत की.
सोनू मिश्रा सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में किरदार निभा रहे हैं. सोनू मिश्रा मूल रूप से शेखावाटी के तारानगर कस्बे के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. वहीं से उनकी स्कूलिंग हुई है. इसके बाद उन्होंने राजस्थानी मूवी में भी काम किया और इसके बाद कई सीरियल में काम किया है.