झुंझुनू.जिले के कस्बे स्थित समुदायिक स्वास्थ्य भवन में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सभी नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित कर मनाया गया. मंड्रेला सीएचसी के नर्सिंग स्टॉफ की ओर से इस कोरोना काल में सहरानीय काम किया गया है.
जिसमें प्रमुख रूप से घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस और उससे बचने के उपाय बताना, वैक्सीनशन के बारे में जागरूक करना और स्थानीय लोगों से अपील के साथ पूरे परिवार के साथ वैक्सीनशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाने आदि गतिविधियां सराहनीय है.जानकारी के अनुसार मंड्रेला सीएचसी के नर्सिंग स्टॉफ ने अब तक गांवों में कैंपों के माध्यम और अस्पताल में कुल मिलाकर 5800 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
सीएचसी प्रभारी डॉ. जाखड़ ने चिकित्सा सीख के साथ दी नर्सेज को बधाई
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. योगेश जाखड़ ने सभी नर्सिंग स्टॉफ को बधाई देते हुए कहा कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल से प्रेरित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी नर्सिंगकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता की सेवा में निरंतर दिन-रात लगे हुए हैं. जिसमें कोरोना जैसी इस महामारी से लडने में सबसे ज्यादा मेहनत नर्सिंग स्टॉफ की ओर से की जा रही है.
पढ़ें:राजस्थान से जांच के लिए पुणे भेजे गए सैंपल्स में यूके स्ट्रेन की पुष्टि: डॉ. रघु शर्मा
इस मौके पर मंड्रेला सरपंच कुलदीपसिंह शेखावत ने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना की कठिन परिस्थितियों के बावजूद भी मरीजों के उपचार में मंड्रेला सीएचसी के नर्सिंग स्टाफ का अतुल्य योगदान रहा और इनके अथक परिश्रम, सेवा और समर्पण का भाव अत्यन्त सराहनीय है. इनके इस अतुलनीय योगदान के लिए हम सदैव आभारी रहेंगे. इस अवसर पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. योगेश जाखड़, डॉ. प्रदीप शर्मा, आदि उपस्थित रहे.