राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूं: खेतड़ी की सबसे बड़ी पंचायत गोठड़ा में वार्ड नं. 41 की दिलचस्प कहानी - गोठड़ा में वार्ड नं. 41 की दिलचस्प कहानी

झुंझुनूं के खेतड़ी में वार्ड नंबर 41 की सीट सिर्फ 5 मतदाताओं के कारण हॉटस्पॉट बनी हुई है. जिसमें सामान्य महिला सीट होने की वजह से दो महिला उम्मीदवार आमने-सामने हैं और दोनों ही उम्मीदवार दूसरे वार्ड नंबर 51 की रहने वाली हैं.

jhunjhunu news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, झुंझुनूं न्यूज
गोठड़ा में वार्ड नं. 41 की दिलचस्प कहानी

By

Published : Sep 22, 2020, 10:32 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनूं).जिले में खेतड़ी पंचायत समिति की मतदाताओं में सबसे बड़ी गोठड़ा ग्राम पंचायत की वार्ड नंबर 41 की सीट सिर्फ 5 मतदाताओं के कारण हॉटस्पॉट बनी हुई है. बता दें कि वार्ड पंच के लिए सामान्य महिला सीट होने की वजह से दो महिला उम्मीदवार आमने सामने हैं और दोनों ही उम्मीदवार दूसरे वार्ड नंबर 51 की रहने वाली हैं.

गोठड़ा में वार्ड नं. 41 की दिलचस्प कहानी

वहीं 5 मतदाताओं वालें वार्ड में से कोई भी वार्ड पंच का चुनाव नहीं लड़ रही हैं. दोनों उम्मीदवार नामांकन भरने के बाद 5 मतदाताओं से हर रोज जाकर के वोट देने की अपील कर रही हैं. नामांकन होने के बाद से ही 41 नंबर वार्ड की सीट लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों महिला उम्मीदवार में कई समानताएं है, दोनों शिक्षित हैं.

साथ ही एक उम्मीदवार एमए बीएड है तो वहीं दूसरी भी एमए की हुई है. जानकारी के मुताबिक पहली वार्ड पंच उम्मीदवार कविता मीणा पत्नी लोकेश मीणा जिसने शिक्षा एमए हिंदी विशेष से उतीर्ण कर की है. साथ ही वो घर पर ही रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां कर रही हैं जो कि चुनाव 41 नंबर वार्ड से लड़ रही हैं.

जिसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने का मकसद बताया कि लोकतंत्र की प्रथम सीड़ी वार्ड पंच होती है. राजनीति के माध्यम से विकास के कार्य करवाने के लिए राजनीति में आ रही है. साथ ही उनका कहना है कि विशेष कार्य केसीसी की आवासीय कॉलोनी में अभी तक कोई कार्य नहीं हुए है. उनको शुरू करवाना व गरीबों को अभी तक खाद्य सुरक्षा व पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा वह दिलवाना पहली प्राथमिकता रहेगी.

पढ़ें:नागौरः सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन, कोरोना गाइडलाइन की हुई पालना

दूसरी उम्मीदवार सुशीला सैनी पति प्रमोद कुमार सैनी शिक्षा एमए, बीएड हैं. जिसका भी आवास वार्ड नंबर 51 में है जबकि चुनाव 41 नंबर वार्ड से लड़ रही हैं. उनका चुनाव लड़ने का मकसद राजनीतिक विज्ञान से एमए होने से राजनीति की पूरी बारीकियों की जानकारी है. वार्ड में मिलने वाली सरकार की तरफ से सुविधाओं को आमजन तक पहुंचा सके ताकि उनका जीवन सुखी बने और केसीसी की आवासीय कॉलोनी में पंचायत के कार्यों को करवाना और पीने के पानी व सड़क का कार्य करवाना प्राथमिकता रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details