झुंझुनू. जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक टेंपो चालक के साथ अमानवीय घटना सामने आई है. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि कुछ युवकों ने मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई, साथ ही कुकर्म करने का प्रयास किया. वहीं, पीड़ित आरोपियों के डर के कारण परिजनों को भी घटना के बारे में नहीं बताया.
मंगलवार को पीड़ित जांच करवाने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा तो डॉक्टरों ने परिजनों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद परिजनों में सदर थाना में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. वहीं, मामला दर्ज के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की.
टेंपो चालक के साथ अमानवीय हरकत पुलिस पर मामला दबाने का आरोप
पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने एक दिन मामला दबाए रखा, उसके बाद अगले दिन मामला दर्ज किया गया. वहीं, पुलिस के अनुसार सदर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दी कि वह टेंपो चला कर जीवन यापन करता है.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़ में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या
रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि उसके गांव के ही नानू महला, मुकेश राव और विनोद नाई ने उसका टेंपो किराए पर लेकर गए थे. उन्होंने बताया कि इन तीनों का परिचित देवीलाल मीणा पहले से वहां गया हुआ था, जिसको लेने ये तीनों गए थे. पीड़ित ने बताया कि वापस आते समय गांव में ईंट भट्टे के पास इन चारों ने उसे जातिसूचक गालियां दी और प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाया. साथ ही कुकर्म करने का प्रयास किया, जिससे वह घायल हो गया.
पीड़ित ने बताया कि चारों उसे घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए और जाते समय उसकी जेब से 3 हजार रुपए भी निकाल कर ले गए. साथ ही उन्होंने घटना को लेकर किसी को नहीं बताने की धमकी दी. उसके बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस को फोन करके उसे गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच नवलगढ़ डीएसपी सतपाल सिंह कर रहे हैं. पुलिस ने मामले में पीड़ित युवक का मेडिकल भी करवाया है.