झुंझुनू. कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर की ओर से विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर एक दिवसीय ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया. जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दयानंद ने बताया कि जिले में किसान भाई मधुमक्खी पालन अपनाकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं. डॉ. दयानंद ने बताया की मधुमक्खी पालन से ना केवल शहद प्राप्त होता है, बल्कि फसलों में परागण में भी मधुमक्खियों का बहुत अधिक महत्व है, जिससे फसल उत्पादन में भी वृद्धि होती है.
पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किसानों को दी जानकारी
कृषि विज्ञान केंद्र के बागवानी विशेषज्ञ डॉ. रशीद खान ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मधुमक्खी पालन के बारे में विस्तृत से जानकारी दी. डॉ. खान ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यदि कोई किसान 50 बॉक्स से शुरुआत करता है तो वह खेती के अलावा 15 से 20 हजार रुपए प्रतिमाह अतिरिक्त कमाई कर सकता है. इसके लिए किसानों को यह सुनिश्चित करना होता है की मधुमक्खियों को पराग एकत्रित करने के लिए वर्षभर फूलों की उपलब्धता हो सके.