राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: प्रक्षेत्र दिवस पर किसानों को दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी - चिड़ावा हिंदी न्यूज

रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान की ओर से चिड़ावा पंचायत समिति क्षेत्र में गांव नारनौद में प्रगतिशील किसान मनफूल, श्रीचंद के खेत पर सरसों किस्म सोनालिका फसल प्रदर्शन पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया. फसलों पर लगने वाले विभिन्न कीटों से रोकथाम के उपाय बताए.

Jhunjhunu hindi news, चिड़ावा पंचायत समिति
चिड़ावा में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन

By

Published : Mar 9, 2021, 10:31 PM IST

झुंझुनू. रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान की ओर से चिड़ावा पंचायत समिति क्षेत्र में गांव नारनौद में प्रगतिशील किसान मनफूल, श्रीचंद के खेत पर सरसों किस्म सोनालिका फसल प्रदर्शन पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कृषि वैज्ञानिक डॉ. हनुमान प्रसाद, विशिष्ट अतिथि संस्थान सलाहकार निरजंन सिंह, संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल, कृषि समन्वयक राजकुमार यादव एवं ग्राम विकास समिति अध्यक्ष उपस्थित रहें.

किसानों को दी कृषि से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हनुमान प्रसाद ने किसानों को कृषि विभाग की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं और उन पर दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने किसानों को बताया कि खेती में अब नवीनतम तकनीकियों का समावेश करना होगा. साथ ही फसल का उत्पादन प्रंसस्करण एंव मार्केटिंग का विशेष ध्यान रखना होगा, तभी किसान को अपने उत्पाद का दोगुना मूल्य मिल सकता है.

यह भी पढ़ें.चूरू: स्कूल में मोबाइल लेकर जाने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई

घटते भूजल पर जताई चिंता

संस्थान सलाहकार निरजंन सिंह ने किसानों को नशामुक्त, खुला शौचमुक्त, प्लास्टिक मुक्त समाज बनाने एवं चिड़ावा क्षेत्र के घटते हुए भूजल स्तर पर चिंता जताते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की बात कहीं. साथ ही पानी का उपयोग न्याय संगत ढंग से करने पर जोर दिया. इस दौरान वक्ताओं ने पानी को भावी पीढ़ी के लिए सौगात में देने की बात कहीं. इसी के साथ संस्थान के प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने किसानों को राज्य सरकार एंव केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जैविक खेती परियोजना के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि कि नारनौद भी उस परियोजना का एक हिस्सा है. साथ ही ग्रामीणों को संस्थान की तरफ से गांवों में हो रहे विकास कार्यो के बारे में बताया.

फसलों पर लगने वाले विभिन्न कीटों से रोकथाम के बताए उपाय

संस्थान के कृषि समन्वयक राजकुमार यादव ने चना एंव सरसों फसल में लगने वाले रोग एंव कीटों की विस्तृत जानकारी देते हुए उनके रोकथाम के बारे में बताया. साथ ही संस्थान द्वारा चलाई जा रही समन्वित कृषि प्रणाली की किसानों को जानकारी दी एवं आगामी बोयी जाने वाली खरीफ फसलों के सही समय एवं खेत की तैयारी व बीजोपचार के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को जानकारी दी.

कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के कृषि पर्यवेक्षक राकेश महला द्वारा किसानों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस मौके पर प्रगतिशील किसान मनफूल व श्रीचन्द द्वारा प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसमें सही जबाव देने पर मणीदेवी, विमला देवी, जयपाल, सुरेश को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर संस्थान के जल पर्यवेक्षक सूरजभान रायला, ग्राम विकास समिति सदस्यों सहित कुल 150 कृषक एवं कृषक महिलाएं उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details