झुंझुनू. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की सूची में जुड़े अपात्रों के नाम जल्द ही हटाए जाएंगे. जिले में इसके लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से सर्वे और सत्यापन का काम करवाया जा रहा है. काम पूरा होने के साथ ही जिले में योजना से जुड़े अपात्रों को हटाया जाएगा.
बता दें कि खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने का झुंझुनू में फर्जीवाड़ा हुआ था. यहां पर एक नेता के इशारों में ई-मित्र संचालक और कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी ने एसडीएम के आईडी और पासवर्ड से कई लोगों के नाम फर्जी तरीके से जोड़े थे. यह मामला उजागर होने के बाद सभी फार्मों की जांच की गई थी. अब सरकार ने भी राज्य भर में खाद्य सुरक्षा में जुड़े अपात्रों के नाम हटाने का फैसला किया.
बता दें कि पूरे राज्य में अपात्र लोग गलत तरीके से अपने नाम योजना में जुड़वा कर योजना का लाभ उठा रहे हैं. जिसके चलते पात्र लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और वह योजना का लाभ लेने के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं.