झुंझुनू. मुरादाबाद यूपी से लोकसभा के प्रत्याशी रहे शायर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि डॉ चोपदार ने हमेशा दुनिया में रहते हुए मजलूमों एवं असहाय परिवार की मदद की. गत वर्ष झुंझुनू में हुए मुशायरे का जिक्र करते हुए कहा कि डॉ एसडी चोपदार के साथ पूरा दिन बिताया था. वे शालीनता एवं सद्भाव के प्रतीक थे.
डॉ सलाऊदीन चोपदार के हक में हाजी फारूख खां सोती ने दुआएं मग्फिरत करवाई. प्रतापगढ़ी ने खिराजे अकीदत पेश करते हुए उनके हक में दुआ ए मग्फिरत की. इससे पूर्व डॉ सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी टीम के सदस्यों ने शायर ईमरान प्रतापगढ़ी का अग्रसेन सर्किल पर माला पहनाकर स्वागत किया. सोसायटी के सदस्यों एवं राजस्थान हर्बल के कर्मचारियों ने प्रतापगढ़ी का माला, साफा एवं शॉल पहनाकर इस्तकबाल एवं अभिनंदन किया. ईमरान प्रतापगढ़ी को सोसायटी सदस्यों ने गत वर्ष ऑल इंडिया मुशायरे की फोटो का चित्र भेंट किया.
पढ़ें-खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया