राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिलीपींस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे हैं भारतीय छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार - Jhunjhunu students are stuck at Philippines airport

पढ़ाई के लिए फिलीपींस गए राजस्थान के झुंझुनू सहित भारत के कई छात्र वहां के एयरपोर्ट पर फंस गए हैं. उनकी भारत आने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई है. छात्रों के अनुसार अगर उन्हें वहां से नहीं निकाला गया तो उन्हें वहां लॉक कर दिया जाएगा. क्योंकि फिलीपींस में लॉक डाउन होने की घोषणा हो चुकी है.

भारतीय छात्र फिलीपिंस के हवाई अड्डे पर फंस गए हैं, indian students are stuck at the airport of philippines
भारतीय छात्र फिलीपिंस के हवाई अड्डे पर फंस गए हैं

By

Published : Mar 18, 2020, 10:52 AM IST

झुंझुनू. मेडिकल की पढ़ाई सहित कई अन्य स्टडी करने फिलीपींस गए भारतीय छात्र वहां के एयरपोर्ट पर फंस गए हैं. इनमें राजस्थान और झुंझुनू के छात्र बड़ी संख्या में शामिल हैं. छात्रों के बीच से इस तरह की बात आ रही है कि अगली फ्लाइट से अगर उनको वहां से नहीं लाया गया तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही लॉक कर दिया जाएगा.

भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे फिलीपींस में फंसे भारतीय

ऐसे में छात्र और उनके परिजन घबराए हुए हैं, सभी भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. छात्रों ने बताया कि उन्हें सर्दी और जुकाम जैसे कोई भी लक्षण नहीं है, इस वक्त एयरपोर्ट पर माहौल पैनिक हो रहा है. गाजियाबाद की एक छात्रा ने ईटीवी से हुई बातचीत पर कहा है कि यदि इंडिया में उनको आइसोलेटेड किया जाता है तो वे तैयार हैं और वे खुद भी नहीं चाहते हैं कि उनकी इस मामले पर रिपोर्ट जब तक पूरी तरह से नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक वो घर वालों से मिलें.

पढ़ें-Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के

फिलीपींस में फंसे भारतीय छात्रों ने भारतीय सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें वहां से निकाला जाए. छात्रों ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से उन्हें अचानक बताया गया कि वो भारत नहीं जा सकते हैं उनकी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है. छात्रों ने बताया कि उनकी फ्लाइट को मलेशिया होते हुए आना था, लेकिन अब एयरपोर्ट प्रशासन उन्हें यह कह रहा है कि मलेशिया की सरकार ने उन्हें वहां आने से मना कर दिया है. छात्रों ने बताया कि फिलीपींस में लॉक डाउन होने वाला है और यह 6 महीने तक भी रह सकता है. ऐसे में भारत सरकार छात्रों की मदद करें और उन्हें वहां से बाहर निकाले.

24 घंटे बाद फ्लाइट बंद होने की मिली थी सूचना

छात्रों को यह सूचना मिली थी कि 24 घंटे के अंदर अगर वह फिलीपींस से नहीं निकले, तो यहां से सारी इंटरनेशनल फ्लाइट रद्द की जा सकती है. जिसके बाद वो किसी भी हालात में भारत नहीं पहुंच पाएंगे. ऐसे में टर्मिनल-3 पर एकत्रित भारतीय छात्रों के अनुसार वहां करीब 80 छात्र फंसे हुए हैं. इसके अलावा दूसरे टर्मिनल पर भी अन्य छात्रा फंसे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details