राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: इराक के बगदाद में भारतीय की मौत, 17 दिन बाद भी परिजनों को नहीं मिला शव - बगदाद

राजस्थान के झुंझुनू निवासी भंवर सिंह शेखावत की इराक में मृत्यु हो गई. इसकी जानकारी बगदाद स्थित भारतीय दूतावास से राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा को मिली. जिसके बाद से ही शेखावत के परिजन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से उसके शव को भारत लाने की मांग कर रहे हैं.

jhunjhun news, इराक, भंवर सिंह शेखावत
इराक के बगदाद में भारतीय निवासी की मृत्यु

By

Published : Feb 15, 2020, 4:24 PM IST

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू निवासी निवासी भंवर सिंह शेखावत की इराक में मृत्यु हो गई है. जिसकी सूचना बगदाद स्थित भारतीय दूतावास से राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा को मिली.

वहीं, शेखावत के परिजनों ने अब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से तत्काल भंवर सिंह शेखावत का शव भारत लाने की मांग की है. जिसके बाद सरकार ने भंवर सिंह को भारत लाओ अभियान शुरू कर दिया है.

पढ़ें- रेलवे भर्ती और डिफेंस एकेडमी खोलने के नाम पर 38 लाख की ठगी, आरोपी को हापुड़ से गिरफ्तार

बता दें कि भंवर सिंह शेखावत का शव पिछले 17 दिनों से बगदाद चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ है. लेकिन इराक की सरकार आखिर एक मृत व्यक्ति से कौन सी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करवाना चाह रही है. इसके साथ ही इराक की सरकार ने भंवर सिंह का वैध पासपोर्ट भी अपने पास रख लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details