झुंझुनूं.गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिले सहित तमाम इलाकों में शिक्षण संस्थाओं और अन्य संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस के अवसर ध्वजारोहण किया गया. जिला स्टेडियम पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राजस्थान सरकार के चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने ध्वजारोहण किया. बरसात की फुहारों के बीच पुलिस परेड का अवलोकन किया और मार्च पास्ट की सलामी ली.
बरसात की फुहारों में मनाया स्वतंत्रता दिवस 52 विभूतियों का किया सम्मान
इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम में सांसद नरेंद्र खिचड़,जिला कलेक्टर रवि जैन, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, नगर परिषद सभापति सुरेश अहलावत सहित जनप्रतिनिधि और आमजन गणमान्य लोग और बच्चे मौजूद रहे.
पढ़ें- इस गांव में अनोखे ढंग से मनता है रक्षाबंधन का त्योहार, बेटियां बांधती हैं पेड़ों को राखी
सुभाष गर्ग ने समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 52 प्रतिभाओं और शहीद वीरांगनाओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर राज्यपाल के अभिभाषण का पाठ भी किया गया. स्टेडियम में आयोजित समारोह में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी तो पुलिस की टुकड़ी ने मार्च पास्ट की ओर बैंड वादन किया. इस मौके पर डॉ. सुभाष गर्ग ने जिले एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और मुबारकबाद दी.