झुंझुनूः कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि, '1 से 20' पर पहुंची संख्या - corona virus
कोरोना मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में दिनों दिन बढ़ रहा है. ऐसे में अगर झुंझुनू की बात की जाए तो यहां 1 हजार 543 कोरोना के मरीज सामने आ चुके है. वहीं, 18 की मौत भी हुई है.
झुंझुनू में कोरोना के मरीज बढ़े
By
Published : Sep 20, 2020, 1:53 PM IST
झुंझुनू. जिले में कोरोना संक्रमण शुरू हुए 6 महीने हो गए हैं. जिले में 18 मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. जिसके बाद से अब तक 1 हजार 543 पॉजिटिव मिल चुके हैं. मार्च में जहां 4 दिन में एक पॉजिटिव केस सामने आ रहा था. वहीं अब 1 दिन में करीब 16 केस आने लगे हैं. इस कड़ी में जिले में रविवार को कुल 26 नए केस सामने आए. इस तरह सितंबर के 20 दिन में 352 नए केस सामने आए हैं. जिले में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें अकेले सितंबर में 11 मौतें हुई है.
झुंझुनू में कोरोना के मरीज बढ़े
खेतड़ी में हैं सर्वाधिक संक्रमित...
संक्रमण की सर्वाधिक रफ्तार खेतड़ी ब्लॉक में है. जहां जिले के सबसे ज्यादा 353 केस आए हैं. चिड़ावा 247 केस के साथ दूसरे नंबर पर है. कोरोना से सर्वाधिक मौतें झुंझुनू शहर में हुई है. यहां कोरोना से 9 मौतें हुई है. इसके बाद खेतड़ी में 4 और उदयपुरवाटी में 2 मौतें हो चुकी है. जिले में सितंबर में 352 केस मिले हैं. इससे पहले अगस्त में 558, जुलाई में 243, जून में 234, मई में 93, अप्रैल में 34 केस मिले थे.