राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि, '1 से 20' पर पहुंची संख्या - corona virus

कोरोना मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में दिनों दिन बढ़ रहा है. ऐसे में अगर झुंझुनू की बात की जाए तो यहां 1 हजार 543 कोरोना के मरीज सामने आ चुके है. वहीं, 18 की मौत भी हुई है.

झुंझुनू में कोरोना के मरीज बढ़े, Corona patients increased in Jhunjhunu
झुंझुनू में कोरोना के मरीज बढ़े

By

Published : Sep 20, 2020, 1:53 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना संक्रमण शुरू हुए 6 महीने हो गए हैं. जिले में 18 मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आया था. जिसके बाद से अब तक 1 हजार 543 पॉजिटिव मिल चुके हैं. मार्च में जहां 4 दिन में एक पॉजिटिव केस सामने आ रहा था. वहीं अब 1 दिन में करीब 16 केस आने लगे हैं. इस कड़ी में जिले में रविवार को कुल 26 नए केस सामने आए. इस तरह सितंबर के 20 दिन में 352 नए केस सामने आए हैं. जिले में कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें अकेले सितंबर में 11 मौतें हुई है.

झुंझुनू में कोरोना के मरीज बढ़े

खेतड़ी में हैं सर्वाधिक संक्रमित...

संक्रमण की सर्वाधिक रफ्तार खेतड़ी ब्लॉक में है. जहां जिले के सबसे ज्यादा 353 केस आए हैं. चिड़ावा 247 केस के साथ दूसरे नंबर पर है. कोरोना से सर्वाधिक मौतें झुंझुनू शहर में हुई है. यहां कोरोना से 9 मौतें हुई है. इसके बाद खेतड़ी में 4 और उदयपुरवाटी में 2 मौतें हो चुकी है. जिले में सितंबर में 352 केस मिले हैं. इससे पहले अगस्त में 558, जुलाई में 243, जून में 234, मई में 93, अप्रैल में 34 केस मिले थे.

पढ़ेंःप्रदेश में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, 1834 नए मामले आए सामने... कुल आंकड़ा 1,13,124

सरकारी आंकड़ों में संक्रमित और मौतें...

ब्लॉक पॉजिटिव नेगेटिव एडमिट मौत
बुहाना 134 106 28 00
चिड़ावा 247 220 26 01
झुंझुनू ग्रामीण 113 104 09 00
झुंझुनू शहर 164 131 24 09
खेतड़ी 353 244 106 04
मलसीसर 43 31 12 00
नवलगढ़ 170 146 23 01
सूरजगढ़ 139 131 07 01
उदयपुरवाटी 180 163 15 02
योग 1543 1276 250 18

ABOUT THE AUTHOR

...view details