सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के चाणक्यपुरी में गौ सेवा समिति की ओर से संचालित किये जा रहे गौ सेवा समिति अस्पताल में भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. नगरपालिका चेयरमैन पुष्पा देवी गुप्ता के मुख्य आतिथ्य और पार्षद महावीर सैनी, समाजसेवी सजन अग्रवाल, खाद्य व्यापार संघ जिलाध्यक्ष सेवाराम गुप्ता, सुशील हलवाई, डॉ. रवि शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में विकास कार्यों का शुभारंभ हुआ.
सर्वप्रथम कलकता प्रवासी मांगीलाल मितल के आर्थिक सहयोग से अस्पताल परिसर में बनने वाले बोरिंग का शिलान्यास किया गया. इसके बाद कस्बे के पुराने भामाशाह रहे बाबूलाल अग्रवाल की स्मृति में उनके परिजनों की ओर से एक लाख रूपये की लागत से बनवाये गए वाटर कूलर और प्याऊ का लोकार्पण भी अतिथियों ने फीता काटकर किया. इसके अलावा जुगल किशोर बरासिया की स्मृति में शांति देवी बरासिया की ओर से गौ अस्पताल को दो लाख की लागत से दी गई पशु एयर लिफ्ट का भी अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया गया.